प्रभात खबर के माध्यम से मैं राज्यपाल महोदय का ध्यान जेपीएससी द्वारा ली जा रही पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की ओर दिलाना चाहता हूं. दिनाक 23 जून को परीक्षा की तिथि तय की गयी है.
इस दिन मेरा दर्शनशास्त्र का परचा है. इसी दिन रांची में मेयर के चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे. मैं रांची नगर निगम का मतदाता भी हूं. परीक्षा के कारण मैं अपना मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाऊंगा. मैं अपने मताधिकार का संविधान द्वारा दिये गये अधिकार का उपयोग करना चाहता हूं, इसलिए आपसे आग्रह है कि या तो 23 जून की परीक्षा की तिथि एक-दो दिन आगे बढ़ाने का अथवा उस दिन की परीक्षा को सुबह आठ बजे की पाली में करने का निर्देश जेपीएससी को दें, ताकि अपने परिवार सहित मैं चिंतामुक्त होकर मतदान कर सकूं.मैं कभी अपना मत डालने से नहीं चूकता, लेकिन इस बार क्या ऐसा होगा?
मनोज कुमार, रांची