गूगल क्रोम एक ऐसा ब्राउजर है, जो हममें से अधिकतर लोग काम में लेते हैं. इसके लिए हम आपको कुछ गूगल एक्सटेंशन बता रहे हैं, जो निश्चित ही आपके काम आयेंगे.
स्ट्रिक्ट वर्कफ़्लो
पढ़ाई करते समय कुछ मल्टीमीडिया वेबसाइट्स से आपका ध्यान भंग हो जाता है. ये एक्सटेंशन आपको इससे बचायेगा. इससे आपका नेट 25 मिनट के लिए बंद हो जायेगा और आपका ध्यान भंग नहीं होगा.
मेमोराइज
आप अपने प्रश्न को इस एक्सटेंशन में डाल सकते हैं और टाइम भी फीड कर सकते हैं कि इसका जवाब आपको कब चाहिए. यह आपको याद दिला देगा कि आप नेट पर क्या देख रहे थे.
रिडेब्लिटी
यह एक्सटेंशन ऐसी वेबसाइट्स को क्लीन कर देता है, जिनमें एड, विड्थ आदि होते हैं, इससे आपका सर्च रिजल्ट फिल्टर होता है और आपको बेहतर साइट रिजल्ट्स मिलते हैं. गूगल डिक्शनरी भी आपके गूगल एक्सटेंशन में होना चाहिए. इससे कोई भी शब्द आसानी से ढूंढ़ा जा सकता है.
क्लास का शेड्यूल निर्धारित कर सकते हैं स्टूडेंट्स
माय स्टडी लाइफ एक्सटेंशन से स्टूडेंट्स अपनी क्लास, असाइनमेंट, टेस्ट और एक्जाम आदि शेड्यूल व निर्धारित कर सकते हैं. यह आपके असाइनमेंट का ओवरव्यू देगा और यह आपको स्क्रीन मैसेज और साउंड से बतायेगा. स्टे फोकस्ड यह एक्सटेंशन आपको वेबसाइट पर विजिट का एक निश्चित समय देता है. यह लिमिट क्रॉस होने पर वह साइट आपके यहां ब्लॉक हो जाती है. लाइट शॉट एक्सटेंशन से आप कांटेंट का किसी भी एंगल से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
