27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स चढ़ा, रुपया में 15 पैसे का सुधार

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 95 अंक बढ़कर खुला. हालांकि, व्यापार मोर्चे पर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच कमजोर वैश्विक रुख से बाजार में जल्द ही गिरावट देखने को मिली. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 95.32 अंक यानी […]


मुंबई :
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 95 अंक बढ़कर खुला. हालांकि, व्यापार मोर्चे पर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच कमजोर वैश्विक रुख से बाजार में जल्द ही गिरावट देखने को मिली. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 95.32 अंक यानी 0.25 प्रतिशत बढ़कर 38,017.49 अंक पर खुला. हालांकि, जल्द ही तेजी होते हुए 44.96 अंक यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 37,877.21 अंक पर आ गया. कल के कारोबारी दिन में सेंसेक्स 467.65 अंक गिरकर बंद हुआ.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 30.30 अंक यानी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 11,468.40 अंक पर पहुंच गया. लेकिन इसमें भी जल्द ही गिरावट देखी गयी. ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव को देखते हुए निवेशकों ने सर्तकता का रुख अपनाया. इसके अलावा रुपये की विनिमय दर में लगातार गिरावट से भी बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. अन्य एशियाई बाजारों में, हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.04 प्रतिशत गिरा जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.30 प्रतिशत चढ़ा. जापान का निक्केई सूचकांक भी 1.17 प्रतिशत ऊपर रहा. अमेरिका का डाउ जोंस सोमवार को 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.

वहीं बैंकों एवं निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपया आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 15 पैसे सुधर कर 72.30 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. मुद्रा डीलरों ने कहा कि यूरो समेत अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी से भी रुपये को समर्थन मिला. सोमवार के कारोबारी दिन में रुपया 72 पैसे गिरकर 72.45 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. पूरे दिन के कारोबार के दौरान रुपया 72.67 रुपये प्रति डॉलर के नये रिकॉर्ड निम्न स्तर तक चला गया. इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 95.32 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,017.49 अंक पर पहुंच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें