35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cash Crisis और रुपये में गिरावट से सेंसेक्स ने लगाया 344 अंकों का गोता

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को करीब 344 अंक का गोता लगाकर 33,690.09 अंक पर बंद हुआ. मौजूदा नकदी संकट तथा रुपये में गिरावट के बीच वैश्विक बाजार में गिरावट के साथ चौतरफा बिकवाली से बाजार नीचे आया. कारोबारियों के अनुसार, अक्टूबर के वायदा एवं विकल्प खंड के सौदों की समाप्ति से […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को करीब 344 अंक का गोता लगाकर 33,690.09 अंक पर बंद हुआ. मौजूदा नकदी संकट तथा रुपये में गिरावट के बीच वैश्विक बाजार में गिरावट के साथ चौतरफा बिकवाली से बाजार नीचे आया. कारोबारियों के अनुसार, अक्टूबर के वायदा एवं विकल्प खंड के सौदों की समाप्ति से पहले निवेशकों ने सौदों को नवंबर के लिए अगली शृंखला में ले जाने के बजाय उसका निपटान करना उचित समझा.

इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स 310 अंक टूटा, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 950 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, घरेलू ने बेचे

अक्टूबर वायदा एवं विकल्प शृंखला के दौरान बीएसई सेंसेक्स 2,634.08 अंक या 7 फीसदी से अधिक नीचे आया, जबकि एनएसई निफ्टी 852.65 अंक या करीब 8 फीसदी टूटा है. विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान 22 पैसे टूटकर 73.38 पर आ गया. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ 33,778.60 अंक पर खुला और इसमें गिरावट आगे भी जारी रही. चौतरफा लिवाली से एक समय 33,553.18 अंक के न्यूनतम स्तर तक आ गया. अंत में यह 343.87 अंक या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 33,690.09 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स बुधवार को करीब 187 अंक मजबूत हुआ था.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 99.85 अंक या 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 10,124.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,166.60 से 10,079.30 अंक के दायरे में रहा. अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार की गिरावट के बाद वैश्विक बाजारों पर इसका नकारात्मक असर रहा तथा प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में तीव्र गिरावट दर्ज की गयी. कंपनियों की कमाई को लेकर चिंता तथा निराशाजनक परिदृश्य से बाजार दबाव में रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें