वारदात. अपराधियों से ट्रक-चालक को बचाने के दौरान मुकेश की गयी जान
डोरीगंज (छपरा) : एनएच 19 पर सड़क के किनारे सो रहे ट्रक चालक को अपराधियों के लूट का शिकार होने से बचाने वाले दो युवकों पर हमला कर अपराधियों ने एक को मौत के घाट उतार दिया तो दूसरा जीवन मौत से जूझ रहा है. घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर चिरांद गांव की है. मृतक जयपाल राय का 19 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार राय तथा घायल टायर मरम्मत दुकानदार जाफर अंसारी बताया जाता है. वह लोदीपुर चिरांद गांव का रहने वाला है, जबकि घायल युवक वैशाली जिले का निवासी है
जिसे पीएमसीएच भेजा गया है. जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की देर रात की बतायी जा रही है. रविवार की सुबह घटना की सूचना आस पास के इलाकों में फैलते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. लोगों ने डोरीगंज के तीन स्थान लोदीपुर चिरांद महाराजगंज तीनमहुआ तथा भैरोपुर के समीप डोरीगंज चौक पर बड़े वाहनों को खड़ा व सड़क पर टायर जलाकर छपरा पटना मुख्य मार्ग को सुबह साढ़े दस बजे से जाम कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात साढ़े बारह बजे तब हुई जब चालक गोपालगंज निवासी बबलू कुमार जो महाराजगंज पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश राय की गाड़ी चलाता है
अपनी गाड़ी को लोदीपुर चिरांद एनएच के समीप टायर दूकान के पास खड़ी कर गाड़ी लॉक कर सोया था कि अपराधियों ने ट्रक के लुकिंग ग्लास के साइडर का शीशा तोड़ गाड़ी के केबिन का गेट खोल लिए और अंदर दाखिल हो चालक को हथियार का भय दिखा कर नकदी की मांग करने लगे. इसी बीच चालक दूसरा गेट खोल नीचे आ गिरा और शोर मचाने लगा जिसकी आवाज सुन टायर मिस्त्री जाफर अंसारी व पास के ही अपने घर दालान में सो रहा युवक मुकेश दौड़ पड़े मौका हाथ से फिसलता देख अपराधी भिखाड़ी मोड़ की तरफ भागे. इतने में पीछा करते हुए जाफर तथा मुकेश ने एक अपराधी को बचने के लिए शौच मुद्रा में बैठा पाया.
जिसे पकड़ लिया और खींचकर चल पड़े. इतने में पकड़े गये अपराधी ने अपने साथियों को आवाज लगायी तभी पीछे से एक अपराधी ने आकर चाकू से मुकेश की गर्दन पर हमला कर दिया. वहीं जाफर के पीठ पर भी कई जगह चाकू से वार कर दिया. जिसके बाद मुकेश लड़खड़ाते हुए किसी तरह एनएच पर पहुंचा, जहां पर उसकी मौत हो गयी. वहीं जाफर लहुलुहान इस घटना की जानकारी एक दुकानदार को जगा कर दी. जिसके बाद लोग जुटे और उसे सदर अस्पताल भिजवाया जहां से उसकी भी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के विरोध में जाम की सूचना पर एसडीओ सुनील कुमार,
सीओ विजय कुमार सिंह तथा बीडीओ विनोद आनंद आदि पदाधिकारियो ने मृतक के परिजनों से मिल पारिवारिक दुर्घटना लाभ योजना के 20 हजार रूपये की तत्काल सहायता राशि मृतक के आश्रितों को उपलब्ध करा जाम तोड़े जाने की पहल की किन्तु आक्रोशित अपनी जिद पर अड़े रहे. उनका कहना था एसपी साहब को बुलाया जाये.
साथ ही उआश्रितों को उचित सहायता राशि दी जाये. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एएसपी सत्यनारायण कुमार ने लोगों से वार्ता कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया. जिसके बाद लोग सड़क से हटे तथा जाम लगभग चार घंटे के बाद दिन के ढाइ बजे जाकर समाप्त हुआ.
जिसके बाद उक्त पथ पर वाहनों का आवागमन बहाल हो सका.
आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 19 को तीन घंटे तक किया जाम
रोते-बिलखते परिजन व सड़क जाम से परेशान यात्री (इनसेट).
घटनास्थल पर पहुंची डॉग स्कवायड की टीम
सुबह साढे पांच बजे मुजफ्फरपुर से पहुंची डॉग स्कवायड की टीम ने घटनास्थल व आस-पास गिरे खून के धब्बों के आधार पर अपराधियों की सुराग हासिल करते हुए जानकी नगर होते हुए मीठेपुर गांव तक पहुंच गयी. जहां से जख्मी अपराधियों के खून के धब्बे मिलने बंद हो गये. सूत्रों के अनुसार अपराधी पैदल ही वहां तक भागे थे. जिससे जगह-जगह खून के धब्बे मिले.
उसके बाद किसी वाहन से फरार हो गये. वहीं कुछ ग्रामीणों के अनुसार बदलपुरा गंगा नदी अवस्थित प्राथमिक विद्यालय के पास भी खून के धब्बे पाये गये. जिससे अपराधियों ने अलग-अलग दिशाओं में भी भागने की पुष्टि हो रही है.
उधर त्वरित कार्रवाई करते हुए हरकत में आयी स्थानीय पुलिस ने लाल बाजार नेटुआ टोली में छापेमारी कर एक नट के घर से तीन मोटर साइकिल जब्त किये पुलिस के अनुसार इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से अपराधियों के धड-पकड़ में जुट गया है. वहीं पुलिस घटनास्थल से बरामद चीजों के आधार पर वारदात के तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
हत्या मामले में तीन अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी
पर प्राथमिकी हुई दर्ज
ट्रक चालक से लूट की योजना में नाकाम अपराधियों से हुई भिड़ंत में मारे गये मुकेश के बड़े भाई पवन कुमार राय के फर्दब्यान के आधार पर पुलिस ने तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज प्राथमिकी में उसने बताया है कि लोदीपुर व चिरांद गांव के पास घर के बाहर उसका भाई मुकेश सोया हुआ था.
बगल में कई ट्रक लगे हुए थे. इस बीच अपराधियों ने एक चालक को लूटने का प्रयास किया जिसे उसके भाई मुकेश तथा अन्य दुकानदार जाफर के सहयोग से अपराधियों के मंसूबे विफल हो गये. परंतु अपराधियों ने उसके भाई को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया तथा दुकानदार जाफर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पुलिस अज्ञात अपराधियों के खोजबीन में जुट गयी हैं.
