29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एक दूजे के हुए झामुमो सांसद विजय हांसदा व कैथरिन हेंब्रम

– महेशपुर प्रखंड के चांदपुर एनइएलसी चर्च में करायी गयी शादी की रस्म अदायगी प्रतिनिधि, पाकुड़िया राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा शुक्रवार को कैथरीन हेंब्रम के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गये. महेशपुर प्रखंड स्थित चांदपुर एनइएलसी चर्च में फादर रेबेनल सुशील बेसरा बाइबिल पढ़कर शादी की रस्म को पूरा कराया. दुल्हन कैथरीन […]

– महेशपुर प्रखंड के चांदपुर एनइएलसी चर्च में करायी गयी शादी की रस्म अदायगी

प्रतिनिधि, पाकुड़िया

राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा शुक्रवार को कैथरीन हेंब्रम के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गये. महेशपुर प्रखंड स्थित चांदपुर एनइएलसी चर्च में फादर रेबेनल सुशील बेसरा बाइबिल पढ़कर शादी की रस्म को पूरा कराया. दुल्हन कैथरीन सफेद रंग की मनमोहक गाउन पहने हुए थीं. वहीं सांसद विजय हांसदा ब्लू कलर की सूट में सफेद गुलाब लगाये हुए थे. सुबह 10 बजे 200 से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ दुल्हे राजा सह सांसद चांदपुर चर्च बारात लेकर पहुंचे.

चर्च में सभी बारातियों का स्वागत लड़की पक्ष के लोगों ने किया. बारातियों में महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, सांसद की दोनों बहनें नीलू हांसदा व निशि हांसदा, अम्लान कुसुम सिन्हा, श्याम यादव, शाहिद इकबाल आदि शामिल थे. बारात में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, रांची, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल से आये सांसद व अन्य अतिथि भी शामिल थे.

शादी की रस्म के बाद वर-वधू ने काटा केक

चर्च में फादर द्वारा शादी की रस्म पूरा कराये जाने के दौरान वर-वधू ने एक दूसरे को फूलों का माला पहनाया. शादी की रस्म के बाद फादर ने नवदंपतियों से केक भी कटवाया. नवदंपती ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया. मौके पर मौजूद अतिथियों को भी केक परोसा गया. शादी के बाद वर-वधू दुल्हन के घर पहुंचे, जहां सभी अतिथियों के लिए भोज की व्यवस्था थी.

उच्च शिक्षा हासिल कर रही हैं दुल्हन कैथरिन

दुल्हन कैथरिन का पुस्तैनी घर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नलहटी थाना क्षेत्र के लखनमारा गांव है. फिलहाल दुल्हन का परिवार कोलकाता में रहता है. कोलकाता से ही दुल्हन कैथरीन उच्च शिक्षा हासिल कर रही हैं. दुल्हन के पिता सुनील स्टेफन हेंब्रम व माता निर्मला मरांडी का देहांत हो चुका है. दुल्हन के मौसा गैबरियल किस्कू और मौसी सुशीला मरांडी अभिभावक हैं. दोनों ने ही शादी को रस्म को पूरा कराया.

बारात का हुआ जोरदार स्वागत

दूल्हे राजा सांसद विजय हांसदा 200 से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ बरात लेकर चांदपुर चर्च पहुंचे थे. बारातियों का लड़की पक्ष की ओर से जोरदार स्वागत किया गया. सभी बारातियों को नाश्ते में काजू बर्फी, खोया बर्फी, रसकदम, काजू, किशमिश सहित अन्य ड्राइ फ्रूट्स व मिठाई, केक व भुजिया परोसे गये. उसके बाद बारातियों के बीच चाय व कॉफी परोसे गये. इसके बाद बारातियों में खाना परोसा गया. खाने में सलाद, चिप्स, फ्राई राइस, बटर पनीर, चना मसाला, सादा चावल, मूंग दाल, मिक्स वेज, मटन, मछली, चटनी, दही, रसगुल्ला, कमला भोग, पापड़, मुकसुधी आदि परोसे गये.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सांसद विजय हांसदा की शादी के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. मौके पर झारखंड व बंगाल की पुलिस तैनात रही. वहीं, इस दौरान एसडीपीओ शशि प्रकाश, पाकुड़िया बीडीओ मिथलेश चौधरी, पाकुड़िया थाना प्रभारी मदन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें