रांची: झारखंड के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) का संचालन करने के लिए श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की तरफ से पहल शुरू की गयी है. राज्य में अवस्थित निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को काॅरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत 30 वर्षों के लिए आइटीअाइ के संचालन का ऑफर दिया गया है.
श्रम नियोजन विभाग के प्रधान सचिव एमएस भाटिया ने इसी सिलसिले में सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों को तीन फरवरी को रांची बुलाया है. इस बैठक में यह तय किया जायेगा कि राज्य के आइटीआइ को कैसे नया रूप दिया जाये और कंपनियों के मातहत इनका उन्नयन किया जाये. सरकार की तरफ से कंपनियों की प्राथमिकताओं पर भी गौर किया जायेगा.
सीएम ने 14 जनवरी तक समझौते का दिया था निर्देश
मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया था की सीएसआर गतिविधियों के तहत जल्द कंपनियों का चयन कर आइटीआइ के संचालन का समझौता किया जाये. इसके लिए 14 जनवरी की तिथि तय की गयी थी. आइटीआइ कसमार (बोकारो) का संचालन ही सरकार की तरफ से बीएसएल को दिया गया है. डीवीसी की तरफ से आइटीआइ डोमचांच, जगन्नाथपुर के लिए सेल और नोवामुंडी के लिए टाटा स्टील को आइटीआइ का संचालन करने की मंजूरी दी गयी है. अब तक इस संबंध में समझौता नहीं हो पाया है.

