15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजा खत्म, आज ईद

इमारत-ए-शरिया दारूल कजा और एदार-ए-शरिया ने की चांद की तसदीक रांची : इमारत-ए-शरिया दारूल कजा रांची के काजी शरीयत मुफ्ती अनवर कासमी ने कहा है कि रविवार को शव्वाल उल मुर्करम (ईद-उल-फितर) का चांद नजर आने की तसदीक कर ली गयी है. इसलिए सोमवार को ईद होगी. उन्होंने कहा कि इमारत-ए-शरिया के कार्यालय परिसर में […]

इमारत-ए-शरिया दारूल कजा और एदार-ए-शरिया ने की चांद की तसदीक
रांची : इमारत-ए-शरिया दारूल कजा रांची के काजी शरीयत मुफ्ती अनवर कासमी ने कहा है कि रविवार को शव्वाल उल मुर्करम (ईद-उल-फितर) का चांद नजर आने की तसदीक कर ली गयी है. इसलिए सोमवार को ईद होगी. उन्होंने कहा कि इमारत-ए-शरिया के कार्यालय परिसर में उलेमा, मुफ्तीयान-ए-केराम की बैठक में यह निर्णय लिया गया. उन्होंने सभी लोगों को ईद की बधाई दी है.
इधर, एदार-ए-शरिया के नाजिम-ए-आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने भी रविवार को देश के विभिन्न हिस्सों में ईद-उल-फितर का चांद देखे जाने की तसदीक की है. वहीं, ईद का चांद नजर अाने के बाद राजधानी के मुसलिम धर्मावलंबियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. इसके बाद मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया. लोग एक-दूसरे को मोबाइल, ह्वाट्सएप, स्काइप और ई-मेल के जरिये भी ईद की बधाइयां दे रहे थे. साथ ही ईद की नमाज और घरों में मेहमान नवाजी की तैयारियां शुरू हो गयीं.
ईद बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ : मेन रोड स्थित ईद बाजार में रविवार सुबह नौ बजे से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी थी. उस वक्त कई दुकानें खुली भी नहीं थीं. सुबह दस बजे के बाद से दुकानें खुलनी शुरू हुईं. शाम को जैसे ही ईद का चांद देखे जाने की पुष्टि हुई, बाजार में राैनक और बढ़ गयी. ईद बाजार में कपड़े, टोपी, जूते-चप्पल, सुरमा-इत्र, सौंदर्य प्रसाधन, बरतन, सेवइयों, दूध, और सूखे मेवों की जम कर खरीदारी हो रही थी. हर दुकान पर जबरदस्त भीड़ थी. लोग पहले मुझे-पहले मुझे की आवाज लगा रहे थे. फुटपाथ पर दुकानदार भी आवाज लगाकर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे थे. ईद बाजार की वजह से सुबह दस बजे मेन रोड में काली मंदिर तक की सड़क को वन-वे कर दिया गया था. बाद में दोनों ओर की सड़कें बंद कर दी गयी थीं. इस इलाके के यातायात को परिवर्तित कर दिया गया था. इस कारण काली मंदिर चौक, चर्च रोड सहित अन्य इलाके में दिन भर जाम लगा रहा.
शहरवासियों को दी ईद की बधाई : अंजुमन इसलामिया रांची के महासचिव हाजी मोख्तार अहमद ने लोगों से सादगी और अमन-चैन के साथ ईद मनाने की अपील की. मरहबा ह्यूमन सोसाइटी के डाॅ असलम, सचिव नेहाल अहमद, हाजी शाहिद आदि ने शहरवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है. कांग्रेस नेता हाजी मतलूब इमाम, हज कमेटी के प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान व उपाध्यक्ष गुरुविंदर सिंह सेठी सहित अन्य ने भी शहरवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है.
इसलाम धर्मावलंबियों में खुशी की लहर
ईद की नमाज की तैयारियां पूरी
राजधानी के विभिन्न ईदगाहों और मसजिदों में ईद की नमाज की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सोमवार सुबह इन जगहों पर ईद की नमाज अदा की जायेगी. यदि नमाज के समय बारिश होती है, तो यह ईदगाहों के बजाय मसजिदों में नमाज अदा की जायेगी. रांची ईदगाह में सुबह दस बजे नमाज होगी, जहां मौलाना असगर मिसबाही नमाज अदा करायेंगे. वहीं, डोरंडा ईदगाह में सुबह दस बजे नमाज होगी, जहां मौलाना अलकमा सिबली नमाज अदा करायेंगे.
ईद की नमाज के वक्त किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन धर्म के खिलाफ है. उक्त बातें एदार-ए-शरिया के नाजिम-ए-आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कही. उन्होंने अंजुमन इसलामिया की अोर से जारी पत्र के खिलाफ यह बातें कहीं. अंजुमन इसलामिया ने अपील की थी कि देश भर में मुसलिमों के खिलाफ जो माहौल पैदा किया जा रहा है, उसके विरोध में लोग काला बिल्ला लगाकर ईद की नमाज अदा करें.
इस पर मौलाना ने कहा कि किसी भी चीज का विरोध करने के लिए हमारे पास लोकतांत्रिक व्यवस्था है, जिसके जरिये हम विरोध कर सकते हैं, इसके लिए किसी त्योहार को हम क्यों चुनें? उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई काला बिल्ला लगाकर नमाज न पढ़े.
विभिन्न मसजिदों और ईदगाहों में नमाज का वक्त
मसजिद नमाज का वक्त
रांची ईदगाह 10:00 बजे
डोरंडा ईदगाह 10:00 बजे
डाॅ फतेउल्लाह मसजिद 8:30 बजे
रमजान कॉलोनी मसजिद 9:00 बजे
रंगसाज मसजिद 9:30 बजे
हव्वारी मसजिद 9:00 बजे
मसजिद-ए-अबदुल्लाह 9:00 बजे
मसजिद अहले हदीस 7:00 बजे
चांदनी मसजिद 8:30 बजे
मसजिद-ए-रजा 9:00बजे
मसजिद-ए-बेलाल 9:00 बजे
पत्थलकुदवा मसजिद 8:45 बजे
मसजिद-ए-हेरा 9:00 बजे
मसजिद-ए-असरा 8:30बजे
कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला 9:00 बजे
मसजिद-ए-नूरी 8:30 बजे
मसजिद-ए-हमजा 8:45 बजे
मसजिद तैय्यब 9:00 बजे
मसजिद-ए-जाफरिया 9:30 बजे
एकरा मसजिद 9:30 बजे
तसलीम मसजिद 9:00 बजे
राइन मसजिद 9:00 बजे
छता मसजिद 9:00 बजे
बोड़ेया मसजिद 9:00 बजे
कांके ईदगाह 9:30 बजे
कोकदोरो ईदगाह 9:30 बजे
हुसिर ईदगाह 9:00 बजे
पिठोरिया ईदगाह 9:30 बजे
होचर ईदगाह 9:00 बजे
सुकुरहुटू बड़ी मसजिद 9:00 बजे
सुकुरहुटू छोटी मसजिद 8:00 बजे
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel