रांची : भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य रह चुकी सुमराय टेटे को प्रतिष्ठित सम्मान " ध्यानचंद अवार्ड" से सम्मानित किया जायेगा. हॉकी में उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रपति उन्हें सम्मानित करेंगे. सुमराय टेटे 2002 कॉमनवेल्थ गेम में विजेता टीम की हिस्सा थीं. उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है
इससे पूर्व मेजर ध्यानचंद अवार्ड से झारखंड के हॉकी खिलाड़ी सिलवानस डुंगडुंग को सम्मानित किया जा चुका है. सुमराय भारतीय महिला हॉकी टीम की सहायक कोच भी रह चुकी हैं.
