26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची में एक्सपो का आयोजन, खरीदारी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का अनोखा संगम

रांचीः एक्सपो उत्सव का आयोजन कल पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी करेंगे. 21 सालों से जेसीआई रांची इसका आयोजन करती आयी है.कल से रांची के लोग एक्सपो में खरीददारी का लुत्फ़ उठा सकते है. प्रतिदिन एक्सपो सुबह 11:30 से रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा. संस्था ने इस साल एक्सपो में 15,18 और 19 तारीख को […]

रांचीः एक्सपो उत्सव का आयोजन कल पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी करेंगे. 21 सालों से जेसीआई रांची इसका आयोजन करती आयी है.कल से रांची के लोग एक्सपो में खरीददारी का लुत्फ़ उठा सकते है. प्रतिदिन एक्सपो सुबह 11:30 से रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा. संस्था ने इस साल एक्सपो में 15,18 और 19 तारीख को दोपहर 3:00 बजे तक एंट्री बिलकुल फ्री रखा है. इसके अलावा प्रवेश शुल्क मात्र 10/- रू है. एक्सपो 32800 स्क्वायर फ़ीट ए.सी जर्मन हेंगर बना है इसमें 154 स्टाल लग रहे है जिसमे लोगो की हर तरह की जरुरत के सामान मौजूद होगा. इसके अलावा महिला उद्यमियों की लिए एक पिंक हेंगर भी बना है जिसमे कुल 40 स्टाल हैं.

क्या होगा खास
ऑटो-जोन,फर्नीचर-जोन,बच्चो के लिए एम्यूजमेंट पार्क भी होंगे आकर्षक- ऑडी,मारुती,हुंडई,टोयटा,फ़िएट,निशान,हार्ले डैविडसन,हौंडा,हीरो,यामाहा,के.टी.ऍम,रॉयल एनफील्ड,यू.ऍम.मोटर्स,टी.वि.एस,सुजुकी जैसे सभी बड़े ब्रांड के स्टाल देखने को मिलेंगे.
इसके अलावा कंप्यूटर,लैपटॉप,मोबाइल,किचन-यूटिलिटी,खाद्य प्रोडक्ट,घडी,साइकिल,टी.वी,फ्रिज व अन्य सभी तरह के जरुरत के सामान एक ही छत्त के नीचे उपलब्ध होंगे.
हाट बाजार और फूड कोर्ट
शनिवार की रात मिड-नाईट बाजार लगेगा जिसमे अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी अपना प्रदर्शन देंगे।हर दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता होगी- वॉइस ऑफ़ एक्सपो,हेल्दी बेबी शो,डॉग शो,डांस, पेंटिंग कम्पटीशन,एक्सपो टॉप शेफ,फैशन शो,मिस्टर मिस एक्सपो,बैटल ऑफ़ बैंड्स जैसे कई अन्य कार्यक्रम लोगो के मनोरंजन के लिए रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें