रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने राज्य के चार विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति कर दी है. शनिवार को मुख्यमंत्री से सलाह लेने के बाद सर्च कमेटी की ओर से भेजे गये पैनल पर अपनी सहमति प्रदान कर दी. रांची विवि स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह को नीलांबर-पीतांबर विवि का कुलपति नियुक्त किया गया है. वह डॉ एएन अोझा का स्थान लेंगे. इसी प्रकार रांची विवि में स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ रमेश शरण को विनोबा भावे विवि हजारीबाग का कुलपति नियुक्त किया गया है.
वह गुरदीप सिंह की जगह लेंगे. कोल्हान विवि की पूर्व प्रतिकुलपति व जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ शुक्ला मोहंती को कोल्हान विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. डॉ मोहंती, डॉ आरपीपी सिंह का स्थान लेंगी. इसी तरह विनोबा भावे विवि के प्रतिकुलपति रहे डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा को सिदो-कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है. वह डॉ अहसन कमर की जगह लेंगे. डॉ अहसन के छुट्टी पर जाने के कारण फिलहाल प्रोवीसी डॉ एसएन मुंडा कुलपति के प्रभार में थे.
रांची विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर वनस्पतिशास्त्र की प्राध्यापक डॉ कुनुल कंडीर को विनोबा भावे विवि का प्रतिकुलपति बनाया गया है. राजभवन ने देर शाम इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है.
समाप्त हो रहा है कार्यकाल : नीलांबर-पीतांबर विवि में कुलपति का कार्यकाल सात मई, कोल्हान विवि में कुलपति का कार्यकाल आठ मई, सिदो-कान्हू मुरमू विवि में कुलपति का कार्यकाल नौ मई व विनोबा भावे विवि में कुलपति का कार्यकाल 25 मई 2017 को समाप्त हो रहा है.
