26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जसीडीह के रास्ते कम मिली होली स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को होगी परेशानी

देवघर : पूर्व रेलवे की ओर से होली को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने को निर्णय लिया गया है, लेकिन जसीडीह के रास्ते बिहार, उत्तर प्रदेश जाने के लिए काफी कम स्पेशल ट्रेनों को दिया गया है. इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जानकारी के अनुसार होली पर्व […]

देवघर : पूर्व रेलवे की ओर से होली को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने को निर्णय लिया गया है, लेकिन जसीडीह के रास्ते बिहार, उत्तर प्रदेश जाने के लिए काफी कम स्पेशल ट्रेनों को दिया गया है. इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

जानकारी के अनुसार होली पर्व के समय बिहार व उत्तर प्रदेश की ओर आने वाली काफी ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है. इसके बावजूद पूर्व रेलवे की ओर से काफी कम स्पेशल ट्रेनें दी गयी हैं. रेल यात्रियों ने बताया कि इस साल अब तक हावड़ा-मुजफ्फरपुर के बीच, कोलकाता-छपरा-आसनसोल के बीच तथा आसनसोल व पटना के बीच चलाये जाने की बात कही है, जबकि पिछले वर्ष इससे अधिक स्पेशल ट्रेन चलायी गयी थी. उन्होंने बताया कि इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है.

इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में भी जानिए

1. ट्रेन संख्या 08621 रांची-पटना होली स्पेशल

28 फरवरी को रांची से रात्रि 11:15 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:15 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08622 पटना-रांची होली स्पेशल एक मार्च को पटना से सुबह 10:15 बजे खुलेगी और उसी दिन शाम 6:30 बजे रांची पहुंचेगी.

2. ट्रेन संख्या 03561 आसनसोल-पटना होली स्पेशल

आसनसोल से 24 व 25 फरवरी और तीन व चार मार्च को आसनसोल से सुबह 7:15 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03562 पटना-आसनसोल होली स्पेशल 24 व 25 फरवरी और तीन व चार मार्च को पटना से शाम 3:15 बजे खुलेगी.

3. ट्रेन संख्या 03429 मालदा टाउन-आनंद विहार होली स्पेशल

पांच और 12 मार्च को मालदा टाउन से सुबह 9:05 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03430 आनंद विहार-मालदा टाउन होली स्पेशल छह व 13 मार्च को आनंद विहार से शाम 5:10 बजे खुलेगी.

4. ट्रेन संख्या 01657 हबीबगंज-पटना सुपर फास्ट होली स्पेशल

28 फरवरी को हबीबगंज से शाम 4:30 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 01658 पटना-हबीबगंज सुपर फास्ट होली स्पेशल एक मार्च को पटना से दिन के 1:00 बजे खुलेगी.

5. ट्रेन संख्या 03041 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल

हावड़ा से 25 फरवरी को रात्रि 10:50 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03042 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल रक्सौल से 26 फरवरी को शाम 7:45 बजे खुलेगी.

6. ट्रेन संख्या 03135 कोलकाता-छपरा होली स्पेशल

26 फरवरी को कोलकाता से रात्रि 8:05 बजे खुलेगी और वर्द्धमान, दुर्गापुर व आसनसोल होते हुए छपरा आयेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03136 छपरा-आसनसोल होली स्पेशल 27 फरवरी को छपरा से दिन के 1:20 बजे खुलेगी.

7. ट्रेन संख्या 08181 टाटा-छपरा होली स्पेशल

28 फरवरी को टाटा से सुबह 5:05 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08182 छपरा-टाटा होली स्पेशल एक मार्च को छपरा से रात्रि 11:00 बजे खुलेगी.

8. ट्रेन संख्या 08021 संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल

28 फरवरी को संतरागाछी से शाम 3:40 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08022 दरभंगा-संतरागाछी होली स्पेशल एक मार्च को दरभंगा से दिन के 1:50 बजे खुलेगी.

9. ट्रेन संख्या 03031 हावड़ा-गोरखपुर होली स्पेशल

28 फरवरी को हावड़ा से रात्रि 11:55 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03032 गोरखपुर-हावड़ा होली स्पेशल गोरखपुर से शाम 7:05 बजे खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें