रांची : राजधानी सहित राज्य के कई जिलों में रविवार को भी बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण ऐसा हो रहा है. विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार और मंगलवार को भी राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
इधर, रविवार को राजधानी में दिन भर बादल छाये रहे. दिन में कई बार बूंदाबांदी भी हुई. शाम में करीब एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि 11 अप्रैल तक राजधानी में आकाश में बादल छाये रहेंगे. सोमवार को हवा की गति सामान्य से अधिक रह सकती है.
शनिवार और रविवार को हुई बारिश से राजधानी का न्यूनतम तापमान भी काफी गिर गया. विभाग ने रविवार को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया. अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. मौसम में हुए इस तरह के बदलाव से आगे भी न्यूनतम तापमान गिरने की उम्मीद है.
