13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में 25 व्यावसायिक मोटर वाहन प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की जाएगी

रांची : झारखंड सरकार ने आज राज्य में रोजगार सृजन के उद्देश्य से 25 व्यावसायिक मोटर वाहन प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना का निर्णय लिया जिन में प्रतिवर्ष 100000 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया. राज्य […]

रांची : झारखंड सरकार ने आज राज्य में रोजगार सृजन के उद्देश्य से 25 व्यावसायिक मोटर वाहन प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना का निर्णय लिया जिन में प्रतिवर्ष 100000 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रिमंडल ने झारखंड राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को व्यावसायिक मोटर वाहन चालक का प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोडने की आवश्यकताओं को देखते हुए राज्य में कुल 25 व्यावसायिक मोटर वाहन प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया.
प्रशिक्षण केंद्र राज्य के सभी जिलों में बनाए जाएंगे। मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार सभी जिलों में 1 तथा राजधानी रांची में दो प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि गोड्डा दुमका, धनबाद एवं सरायकेला-खरसावां में प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए भूमि भी चिन्हित कर ली गई है.
चिन्हित भूमि उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग को हस्तांतरित कर दी जाएगी जिससे भूमि को मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन को उपलब्ध करा दिया जाए. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने प्रति वर्ष प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र से कम से कम 4000 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य रखा है.
इसके अलावा मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि प्रत्येक वर्ष इन मोटर वाहन प्रशिक्षण केंद्रों से अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछडे वर्ग की लगभग 10000 महिलाओं को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार के फैसले के अनुसार इन प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण के साथ-साथ वाहन मरम्मत बिक्री एवं प्रबंधन का भी प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं को दिया जाएगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel