पटना : आयकर विभाग ने ब्लैक मनी को उजागर करने के लिए बिहार में ‘ऑपरेशन औरंगजेब’ शुरू किया है. इसके तहत राज्य में सबसे पहली छापेमारी गुरुवार को शराब, होटल और कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़े दो बड़े बिजनेसमैन देवेंद्र प्रसाद सिंह और राकेश कुमार के ठिकानों पर की गयी है.
ये दोनों संबंधी हैं और दोनों का कारोबार एक साथ है. इनकी सोनासती ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से शराब की फैक्टरी, बीएमएस के नाम कंस्ट्रक्शन का कारोबार और क्रिश हॉलिडे होम्स लिमिटेड के नाम से शानदार होटल है. इनके घर और कार्यालय समेत तमाम ठिकानों पर दोपहर से शुरू हुई छापेमारी देर रात तक चली. हालांकि, कुल कितने की गड़बड़ी हुई है, इसका स्पष्ट पता मूल्यांकन पूरा होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन, शुरुआती जांच में करोड़ों की गड़बड़ी सामने आयी है.
20 लाख कैश के अलावा दर्जनों बैंक एकाउंट मिले
पटना शहर में पांच स्थानों के अलावा गुलजारबाग, बक्सर, गोपालगंज और वाराणसी में भी मौजूद इनके ठिकानों पर छापेमारी की गयी. पटना के बेली रोड स्थित रुकनपुरा में इनके आवास उमा कुटीर और बोरिंग कैनल रोड स्थित हरिहर अपार्टमेंट में जांच के दौरान बड़े स्तर पर जमीन-जायदाद के दस्तावेज, दर्जनों बैंक खाते, शेयर समेत अन्य स्थानों पर काफी बड़ी संख्या में निवेश के कागजात बरामद किये गये हैं. यहां 20 लाख रुपये कैश के अलावा 40 से ज्यादा बैंक खातों में बड़ी मात्रा में रुपये जमा मिले हैं. एक करोड़ के आसपास के जेवरात भी मिले हैं. इनकी जांच इनकम टैक्स विभाग अभी कर रहा है. तमाम कागजात की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि इनके कितने के निवेश अन्य किन-किन स्थानों पर किये गये हैं.
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने आइटीडीएस (इनकम टैक्स डिक्लेयरेशन स्कीम) नामक योजना शुरू कर रखी है. इसके तहत जिनके पास ब्लैक मनी हैं, उन्हें स्वेच्छा से 30 सितंबर तक अपनी अवैध कमाई को 45 फीसदी टैक्स देकर व्हाइट करने का मौका दिया गया है. इसके बाद इस तरह की छापेमारी व्यापक स्तर पर की जायेगी.
इस तरह करते आयकर चोरी
जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि ये व्यवसायी अपने सभी तरह के कारोबारों को नुकसान में दिखा देते थे, जिससे ये टैक्स देने से पूरी तरह से बच जाते थे. पिछले चार-पांच सालों से ये इन्होंने अपने कारोबार को नुकसान में दिखा रखा था. कुछ कारोबार में बेहद कम मुनाफा दिखा कर काफी बड़े स्तर पर आयकर जमा करने में चोरी कर लेते थे. टैक्स चोरी करने का यह सिलसिला काफी समय से चल रहा था.
यहां हुई छापेमारी
पटना : रुकनपुरा में स्थित उमा कुटीर, बोरिंग कैनाल रोड स्थित हरिहर अपार्टमेंट, जगदेव पथ के पास होटल क्रिश हॉलिडे, किदवईपुरी में हॉउस नंबर-2 व
गुलजारबाग के बबुआगंज में, गोपालगंज : बैकुंठपुर में राजापति कोठी
बक्सर : सूरज भवन,
वाराणसी : विजयनगरम कॉम्पलेक्स
