28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राज्य कर्मियों की छुट्टियाें में कटौती, मिलेंगी सिर्फ 34 छुट्टियां, देखें सूची

पटना : राज्य सरकार के कर्मियों को अगले साल 2018 में 36 छुट्टियों के स्थान पर 34 छुट्टियां ही मिलेंगी. कैबिनेट की बैठक में नये वर्ष की इन छुट्टियों को मंजूरी दे दी गयी. वर्ष 2018 में गुरु गोविंद सिंह महाराज का 350वां प्रकाश पर्व और चंपारण महोत्सव नहीं होने के कारण छुट्टी कम हो […]

पटना : राज्य सरकार के कर्मियों को अगले साल 2018 में 36 छुट्टियों के स्थान पर 34 छुट्टियां ही मिलेंगी. कैबिनेट की बैठक में नये वर्ष की इन छुट्टियों को मंजूरी दे दी गयी. वर्ष 2018 में गुरु गोविंद सिंह महाराज का 350वां प्रकाश पर्व और चंपारण महोत्सव नहीं होने के कारण छुट्टी कम हो रही है. वहीं, पर्व-त्योहारों और अन्य महोत्सवों में सरकारी छुट्टी सामान रूप से ही मिलेगी.

नये वर्ष में 15 बार ऐसे मौके आयेंगे, जब कर्मचारियों को शनिवार या सोमवार को किसी आयोजन या पर्व होने से छुट्टी मिलेगी. इससे रविवार के साथ इन छुट्टियों के होने से दो या तीन दिन की छुट्टी लगातार मिलेगी. हालांकि, इस बार बहुत कम ही ऐसे मौके आयेंगे, जब पांच-छह दिन की छुट्टी एक साथ मिल सकेगी. नये वर्ष में कर्मचारियों को कुल 55 छुट्टियां मिलेंगी. इसमें चार-पांच मौके ही ऐसे आयेंगे, जब रविवार को किसी त्योहार या आयोजन की छुट्टी पड़ रही है. इसमें कई छुट्टियां एनआइ एक्ट वाली भी हैं.

वर्ष 2018 में बिहार सरकार की छुट्टियों की सूची

तिथि दिन अवकाश का कारण

22 जनवरी सोमवार वसंत पंचमी

26 जनवरी शुक्रवार गणतंत्र दिवस

31 जनवरी बुधवार संत रविदास जयंती

14 फरवरी बुधवार महाशिवरात्रि

2 व 3 मार्च शुक्रवार-शनिवार होली

22 मार्च गुरुवार बिहार दिवस

24 मार्च शनिवार सम्राट अशोक जयंती

25 मार्च रविवार रामनवमी

29 मार्च गुरुवार महावीर जयंती

30 मार्च शुक्रवार गुड फ्राइडे

14 अप्रैल शनिवार अंबेडकर जयंती

23 अप्रैल सोमवार वीर कुंवर सिंह जयंती

24 अप्रैल मंगलवार जानकी नवमी

30 अप्रैल सोमवार बुद्ध पूर्णिमा

1 मई मंगलवार मई दिवस

2 मई बुधवार शब-ए-बरात

16 जून शनिवार ईद उल फितर

28 जून गुरुवार कबीर जयंती

15 अगस्त बुधवार स्वतंत्रता दिवस

22 अगस्त शनिवार ईद-उल-जोहा

3 सितंबर सोमवार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

21 सितंबर शुक्रवार मोहर्रम

2 अक्टूबर मंगलवार गांधी जयंती

16 अक्टूबर मंगलवार नवरात्र सप्तमी

17 अक्टूबर बुधवार नवरात्र अष्टमी

18 अक्टूबर गुरुवार नवरात्र नवमी

19 अक्टूबर शुक्रवार विजय दशमी

30 अक्टूबर मंगलवार चेहल्लुम

7 नवंबर बुधवार दीपावली

9 नवंबर शुक्रवार चित्रगुप्त पूजा

13 नवंबर मंगलवार छठ

14 नवंबर बुधवार छठ

25 दिसंबर मंगलवार क्रिसमस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें