मोहाली : आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान जल्द ही अपनी पत्नी से तलाक लेंगे. शुक्रवार को अदालत में मान और उनकी पत्नी इंदरजीत कौर ने हिंदू विवाह मैरेज एक्ट के तहत अदालत में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है. हालांकि अदालत ने दंपती को छह महीने का समय दिया है. भगवंत मान की पत्नी इंदरजीत कौर कैलिफोर्निया में अपने दो बच्चों के साथ रहती हैं, जबकि मान खुद संगरूर में रहते हैं. इस दंपती की दो संतान हैं. एक 13 साल की बेटी व एक 10 वर्ष बेटा है.
हालांकि मान ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. अदालत इस मामले की अगली सुनवाई एक अक्तूबर को करेगी. माना जा रहा है कि दंपती दो अलग-अलग देश में रहने के कारण आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए राजी हुए हैं. मालूम हो कि भगवंत मान मशहूर कामेडियन भी हैं.
