बिहारशरीफ : बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया मोहल्ला से सटे कुलसुम नगर में पति ने ही अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार की सुबह घटी. मृतका की पहचान कुलसुम नगर निवासी मो. मुन्ना उर्फ बेदी सिंह के 35 वर्षीया पत्नी सीमा परवीन के रूप में की गयी. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से हत्यारा पति फरार हो गया. मोहल्ले वासियों ने बताया कि आये दिन मृतका का पति शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचता था. इसी बात को लेकर मृतका अपने पति का विरोध करती रहती थी.
घटना के दिन भी हत्यारा पति काफी शराब पीकर घर पहुंचा था. इसके बाद मृतका का अपने पति से जम कर गाली गलौज एवं हाथापाई हुआ. इसी दौरान मृतका के पति ने पिस्टल से अपने पत्नी के सीने में एक गोली दाग दी. तत्पश्चात, मृतका लहूलुहान हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक गोली की आवाज सुन कर हमलोग मो. मुन्ना के घर पहुंचे तो उनकी पत्नी को मृत पाया. इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ बिहार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसके शव को कब्जे में लेकर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा. बिहार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि इस संबंध में मृतका के मायकेवालों ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. आरोपित पति की गिरफ्तारी को लेकर उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें… मुर्गी चोरी के आरोप में महिला समेत तीन को पीटा, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

