10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुलंदशहर हिंसा: मुख्य आरोपी योगेश राज को पुलिस ने दबोचा

मेरठ : बुलंदशहर में ठीक एक माह पहले हुई, भीड़ के हिंसक हो जाने की घटना के मुख्य आरोपी योगेश राज को कोतवाली देहात क्षेत्र के खुर्जा टी प्वाइंट से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हिंसा में एक पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह एवं एक आम नागरिक की मौत हो गयी थी. पुलिस ने […]

मेरठ : बुलंदशहर में ठीक एक माह पहले हुई, भीड़ के हिंसक हो जाने की घटना के मुख्य आरोपी योगेश राज को कोतवाली देहात क्षेत्र के खुर्जा टी प्वाइंट से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हिंसा में एक पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह एवं एक आम नागरिक की मौत हो गयी थी. पुलिस ने बताया कि बजरंग दल का स्थानीय संयोजक योगेश राज पिछले साल तीन दिसंबर को हुई हिंसा के बाद से फरार था. उसे बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर खुर्जा टी प्वाइंट से गिरफ्तार किया गया.

बुधवार की सुबह हिंसा के आरोपी सतीश एवं विनीत और गोकशी मामले के आरोपी अजहर ने बुलंदशहर की स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था. इससे पहले पुलिस ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के मामले में प्रशांत नट और कलुआ को गिरफ्तार किया था. पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में योगेश राज आरोपी नंबर एक था. क्षेत्राधिकारी (स्याना) राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बृहस्पतिवार सुबह को बताया, “योगेश राज को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी चिकित्सकीय जांच कराई जा रही है. कानूनी कार्यवाही के लिए उसे आज स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.” बुलंदशहर के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आज सुबह योगेश राज की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के खुर्जा टी प्वाइंट से गिरफ्तार किये जाने के बाद योगेश राज से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाकी फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस अब तक बुलंदशहर हिंसा के 13 नामजद समेत 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उनके अनुसार, इस मामले में 27 नामजद और करीब 60 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी.

गौरतलब है कि बुलंदशहर में तीन दिसंबर को चिंगरावटी पुलिस चौकी के पास कथित गोवंश अवशेष मिलने के बाद हिंसा हुई थी. हिंसा के दौरान स्याना के इन्स्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और 20 वर्षीय सुमित कुमार की गोली लगने से मौत हो गई थी. हिंसा भड़काने के लिए पुलिस बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश को मुख्य आरोपी मान रही थी, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी लगातार दबिश दे रही थी. योगेश राज स्याना के नयाबांस गांव का रहने वाला है और पहले भी कुछ विवादों में इसका नाम आ चुका है. पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 333, 353, 427, 436, 394 के तहत मामला दर्ज किया है. इससे पहले पुलिस ने योगेश की शिकायत पर सात कथित गोकशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

योगेश राज ने स्‍याना पुलिस को दी गई तहरीर में कहा था कि वह अपने कुछ साथियों के साथ तीन दिसंबर को सुबह करीब नौ बजे गांव महाब के जंगलों में घूम रहा था. इसी दौरान उसने कुछ लोगों को कथित तौर पर गोकशी करते देखा. शोर मचाने पर आरोपी भाग निकले. योगेश राज के अलावा स्याना के पूर्व भाजयुमो नगर अध्यक्ष शिखर अग्रवाल भी मामले में आरोपी हैं, जिन्हें अदालत से 30 दिन की राहत मिली है. योगेश राज तथा अग्रवाल दोनों ने हिंसा के बाद वीडियो के जरिए खुद को बेगुनाह बताया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel