19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वसंत पंचमी से ब्रज में प्रारंभ हुआ 50 दिवसीय होली उत्सव

मथुरा : रंगों का त्यौहार प्रेम और समर्पण के प्रतीक राधा और कृष्ण की धरती ब्रज में आज (वसंत पंचमी) से शुरू होकर होली के 10 बाद तक चलेगा. इतना ही नहीं, उसके बाद भी गांव-देहात के किसी घर में शादी के लिये रजामंद न होने पर भी वर वधू पक्ष को होली खेलनी पड़ती […]

मथुरा : रंगों का त्यौहार प्रेम और समर्पण के प्रतीक राधा और कृष्ण की धरती ब्रज में आज (वसंत पंचमी) से शुरू होकर होली के 10 बाद तक चलेगा. इतना ही नहीं, उसके बाद भी गांव-देहात के किसी घर में शादी के लिये रजामंद न होने पर भी वर वधू पक्ष को होली खेलनी पड़ती है. प्राचीन परंपराओं के अनुसार आज वसंत पंचमी के अवसर पर ब्रज के सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना के पश्चात ठाकुर जी को गुलाल अर्पण किया गया और फिर प्रसाद के रूप में सभी भक्तों पर गुलाल की वर्षा की गयी. बरसाना की लठमार होली ब्रज की 50 दिन की होली का मुख्य आकर्षण होती है.

सरकारी सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सहयोगियों के साथ यहां 23 फरवरी को पहुंचेंगे और 24 फरवरी को लठमार होली संपन्न होने के बाद ही लखनऊ वापस जायेंगे. विश्व प्रसिद्ध लठमार होली से पूर्व भी एक ऐसी होली होती है जिसकी एक झलक पाने के लिए कुछ ही मिनटों में 600 फीट ऊंचे ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित ठा. लाड़िली जी (राधारानी) के मंदिर में पहुंच जाते हैं.

नंदबाबा मंदिर के सेवायत बिजेंद्र शरण गोस्वामी एवं नवल किशोर गोस्वामी बताते हैं, ‘दरअसल, यह वह मौका होता है जब नंदगांव का एक हुरियार (पंडा) बरसाना की गोपियों का होली खेलने का न्यौता मंजूर कर लिए जाने की सूचना देने लाडिली जी के मंदिर में पहुंचते है. तब उसकी आवभगत में न केवल उसे भरपेट लड्डू-मिठाई खिलाए जाते हैं, बल्कि उस पर बरसाये भी जाते हैं. इसलिए इस घटना को ‘लड्डू होली’ अथवा ‘पांडे लीला’ भी कहा जाता है.’

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया, ‘इस वर्ष ब्रज की होली का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसलिए देशी-विदेशी मेहमानों में वृद्धि को देखते हुए रंगभरनी एकादशी के अवसर पर जन्मस्थान के लीलामंच प्रांगण में मनाया जाने वाला होलिकोत्सव पहले से भी अधिक भव्य एवं दिव्य तरीके का होगा.

बिहारीजी के सेवायत आशीष गोस्वामी के अनुसार फाल्गुन शुक्ल एकादशी पर वृन्दावन में ठा. बांकेबिहारी मंदिर सहित सभी मंदिरों में गुलाल के स्थान पर ठाकुरजी को टेसू के फूलों से बने रंग के छींटे देकर ब्रज में गीले रंगों की होली की शुरू कर दी जाती है. यही रंग प्रसाद रूप में भक्तजनों पर भी छिड़का जाता है. इसी दिन वृंदावन में ठा. राधारमण लाल जी का डोला निकाला जाता है. ब्रज में होली का आयोजन एक सामूहिक नृत्य का रूप में ले लेती है, जिसे यहां ‘चरकुला नृत्य’ के नाम से जाना जाता है. थुरा के ऊमरी, रामपुर, सौंख आदि कई गांवों में होली के बाद चरकुला नृत्य और उसकी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. इस प्रकार ब्रज में होली का त्यौहार करीबन दो महीने तक चलता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel