यहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है पर जाम व अतिक्रमण पर कोई कुछ नहीं करता
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के सामने स्थित टीओपी के आसपास हर दिन शाम का नजारा खास होता है. शाम होते ही टीआेपी के चारों ओर दुकानें सज जाती है. ठेला-खोंमचे की दुकानों के कारण पूरे इलाका अतिक्रमित हो जाता है. आने-जाने वालों को इससे काफी परेशानी होती है. टीओपी की दीवार से सटकर एगरोल और चाउमीन की दुकानें लग जाती है तो दूसरी ओर लिट्टी और पराठा की दुकानें. दिन के समय सड़क के दोनों ओर फल ठेलों से सड़क जाम नजर आती है.
सड़क निर्माण के दौरान ही यहां से अतिक्रमण हटाया गया था. यहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है पर जाम व अतिक्रमण पर कोई कुछ नहीं बोलता. ठेला वाले खाद्य सामग्री के अवशेष दुकान बंद करने के बाद सड़क किनारे फेंक देते हैं. विरोध करने पर दुकानदार लोगों से उलझ जाते है. पुलिस की चुप्पी के बीच यहां जाम हर दिन के लिए आम हो गया है.

