जमुई : बिहार के जमुई जिले में नक्सलियों ने तांडव मचाया है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने एक शिक्षक की हत्या करने के बाद वहां पोस्टर छोड़ा है. हत्या के बाद इलाके में दहशत है और लोग आपस में प्रशासन की नाकामी की चर्चा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीती रात नक्सलियों ने एक शिक्षक की हत्या की है. घटना जिले के खैरा थाना इलाके की है, जहां नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने शिक्षक दिनेश यादव की गोली मारकर हत्या की है.
बताया जा रहा है कि सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को शिक्षक के शव के पास पोस्टर और जिंदा कारतूस मिला है. पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जिस शिक्षक की हत्या नक्सलियों ने की है, वह जिले के चरकापत्थर के टहकार गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक शिक्षक दिनेश यादव सोनो प्रखंड के बाबाथान प्राथमिक विद्यालय का प्रभारी हेडमास्टर था.
बुधवार को देर रात वह अपने घर में खुली हुई दुकान के पास था, इसी दौरान नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी और शव को लेकर जाकर खैरा इलाके के कसैया के पास छोड़ दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. घटनास्थल के पास से पुलिस ने दो बाइक बरामद की है और हत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और स्थानीय खबरियों को एक्टिव कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
होली पर सौ वर्षों बाद बना सर्वार्थ सिद्धि और गज केसरी का महासंयोग, … जानें क्या पड़ेगा प्रभाव

