पालकोट : आरक्षण हटाओ व देश बचाओ के तहत मंगलवार को आहूत भारत बंद के दौरान युवा एकता क्लब के सदस्योें ने धरना-प्रदर्शन किया और आरक्षण का विरोध किया. सदस्यों ने बस पड़ाव की सभी दुकानें को बंद रखा. साथ ही किसी प्रकार के वाहनों को चलने नहीं दिया. प्रखंड कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा रहा. थानेदार राजेंद्र रजक व बीडीओ अमित बेसरा ने पूरे क्षेत्र का घूम-घूम कर जायजा लिया. बंद को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
घाघरा : कार्यालयों में दिखा बंद का असर
घाघरा. भारत बंद का असर प्रखंड के सरकारी कार्यालय में दिखा. प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी व कई अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे. गिने-चुने लोग ही कार्यालय में नजर आये. ग्रामीण कार्यालय आये, लेकिन इधर-उधर भटकते नजर आये.
भरनो. प्रखंड में भारत बंद का आंशिक असर रहा. सड़क पर वाहनों का परिचालन सामान्य रहा. सिर्फ दुकान स्वत: बंद रही. सड़क पर बंद कराने कोई संगठन व राजनीतिक दल नहीं निकले. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात थे. थानेदार धर्मपाल कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी पेट्रोलिंग कर मुआयना कर रहे थे.
डुमरी में बंद रहा असरदार, ठप रहा आवागमन
डुमरी. आरक्षण हटाओ देश बचाओ के तहत 10 अप्रैल को आहूत भारत बंद डुमरी प्रखंड में असरदार रहा. बंद समर्थकों ने जैरागी चौक में सड़क के बीच बेंच व वाहन खड़ा कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया था. प्रखंड में गिने-चुने वाहनों का परिचालन हुअा. दुकानें बंद रही. जैरागी साप्ताहिक बाजार नहीं लगा. बंद के दौरान प्रखंड में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पुलिस प्रशासन चौक-चौराहों पर मुस्तैद रहा.
