13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीट की परीक्षा आज: साड़ी पहनी-मेहंदी लगायी तो नहीं दे पाएंगे एग्जाम, इन बातों का रखें ध्‍यान

वैसे अभ्यर्थी जो इस बार नीट 2017 देने वाले हैं, उनके लिए विशेष खबर है. टेस्ट में कदाचार को रोकने के लिए सीबीएसइ ने कई नियम बनाये हैं. इसकी जानकारी नहीं होने पर अभ्यर्थियों को परेशानी हो सकती है, इसलिए बेहतर है आप पूरी जानकारी ले लें. ज्ञात हो कि मेडिकल और डेंटल कोर्स में […]

वैसे अभ्यर्थी जो इस बार नीट 2017 देने वाले हैं, उनके लिए विशेष खबर है. टेस्ट में कदाचार को रोकने के लिए सीबीएसइ ने कई नियम बनाये हैं. इसकी जानकारी नहीं होने पर अभ्यर्थियों को परेशानी हो सकती है, इसलिए बेहतर है आप पूरी जानकारी ले लें. ज्ञात हो कि मेडिकल और डेंटल कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा नीट 2017 के लिए अभ्यर्थियों की तैयारी पूरी हो गयी है. परीक्षा का आयोजन सात मई यानी आज देश के 103 केंद्रों पर किया जा रहा है.

नीट आज : कान में टॉर्च से देखा जायेगा, कहीं ब्लूटूथ तो नहीं लगाया

एडमिट कार्ड और फोटो है अनिवार्य

एग्जाम सेंटर पर छात्रों को कोई भी सामग्री लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षार्थियों को केवल एडमिट कार्ड, सीबीएसइ की ओर से जारी किए गए प्रारूप पर पोस्टकार्ड साइज की फोटो लगाकर और एक पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर जाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा कुछ भी नहीं ले जा सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट का आदेश NEET की परीक्षा में उर्दू को भी किया जाये शामिल

ड्रेस कोड पर दें ध्यान

सीबीएसइ की तरफ से ड्रेस कोड के अलावा कई और सख्त नियम बनाये गये हैं. परीक्षा में छात्राओं के लिए साड़ी पहनने के साथ-साथ मेहंदी लगाने पर भी रोक है. इसके अलावा कपड़ों में बड़े बटन, ब्रोच व हाइ हील के जूते पर भी रोक रहेगी. सीबीएसइ के नियम के अनुसार जो भी विद्यार्थी इनका पालन नहीं करेंगे, उन्हें एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी. एग्जाम सेंटर पर बुर्का, ताबीज, ब्रेसलेट और कृपाण को रखने पर भी रोक होगी. अगर पर्स, एटीएम कार्ड, लॉकेट, जूते, फुल स्लीव्स की शर्ट, घड़ी, धूप वाले चश्मे, हेयर क्लिप, रबर बैंड, चूड़ी आदि कुछ भी लेकर लेकर या धारण कर के जायेंगे, तो उनको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.

इन चीजों की होगी अनुमति

परीक्षा केंद्र पर वैसी महिला अभ्यर्थी को कुछ छूट मिलेगी, जिनकी शादी हो गयी है. इस छूट में मंगलसूत्र शामिल है, यानी शादीशुदा महिलाएं अगर एग्जाम सेंटर पर मंगलसूत्र पहनकर जाती हैं, तो उन्हें नहीं रोका जायेगा. वहीं, हवाई चप्पल या सैंडल, हाफ टी-शर्ट या शर्ट, ट्राउजर, लैगिंस, लोवर, प्लाजो, सलवार, हाफ स्लीव्स कुर्ती, टॉप पहनकर एग्जाम देने आये अभ्यर्थियों को नहीं रोका जायेगा़

नीट के लिए तैयार कराया है खास पेन

पिछले साल की आयोजन के तरह ही इस बार भी अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर विशेष कलम देने की संभावना है, यानी अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर पेन ले जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह एग्जाम हॉल में बोर्ड द्वारा दिया जायेगा. बताया जा रहा है कि नीट एग्जाम के लिए सीबीएसइ ने एक खास तरह का पेन तैयार करवाया है, जो बाजार में नहीं मिलेगा. एग्जाम सेंटर में एंट्री के बाद एडमिट कार्ड दिखाने के बाद ही अभ्यर्थी को यह पेन दिया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel