नयी दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के मामलों में 20 साल जेल की सजा सुनाने वाले न्यायाधीश जगदीप सिंह सोशल मीडिया में छाये रहे और इस महत्वपूर्ण फैसले को लेकर उनकी जमकर तारीफ की गई. कई नेताओं, पत्रकारों तथा दूसरे यूजर्स ने उनको ‘सलाम ‘ किया.
गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के तत्काल बाद जगदीप सिंह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. बीजू जनता दल के सांसद बैजयंत जय पांडा ने ट्वीट किया, पश्चताप अच्छी बात है. इसके लिए इतना समय ठीक है. इसका श्रेय आपको जाता है-न्यायाधीश जगदीप सिंह.

