11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेजल के मैदान पर आते ही युवराज ने जड़ दिया छक्‍का, देखें VIDEO

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट में धीरे-धीरे आईपीएल का रंग चढ़ना शुरू हो गया है. 7 अप्रैल को इस फटाफट क्रिकेट का रंगारंग आगाज होने जा रहा है. लगभग 1 महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत से पहले क्रिकेटरों ने भी अपना कमर कस लिया है. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें […]

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट में धीरे-धीरे आईपीएल का रंग चढ़ना शुरू हो गया है. 7 अप्रैल को इस फटाफट क्रिकेट का रंगारंग आगाज होने जा रहा है. लगभग 1 महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत से पहले क्रिकेटरों ने भी अपना कमर कस लिया है.

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें ने अभ्‍यास शुरू कर दिया है. आईपीएल निलामी में सबसे अधिक चर्चा में रही पंजाब की टीम ने भी अपने होम ग्राउंड मोहाली में प्रेक्टिस करना शुरू कर दिया है. अभ्‍यास सत्र में सिक्‍सर किंग युवराज सिंह अपने पुराने रंगत में नजर आये.

अभ्‍यास के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसके बारे में किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था. दरअसल युवराज सिंह जब नेट पर बल्‍लेबाजी अभ्‍यास कर रहे थे, तो उसी समय उनकी पत्नी हेजल कीच मैदान पर पहुंच गयीं. हेजल के मैदान पर आते ही युवराज का बल्‍ला चमक उठा और उन्‍होंने गेंद को हवा की सैर कराते हुए सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया.

इस दृश्‍य को एक क्रिकेट फैन्‍स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर लहरा दिया. मजेदार बात ये है कि इस वीडियो को युवी की पत्नी हेजल ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर शेयर कर दीं. वीडियो शेयर करने के साथ ही उन्‍होंने बताया कि वो जैसे ही मैदान पर पहुंची तभी ऐसा हुआ था. उन्‍होंने वीडियो शेयर करने के लिए युवी के फैन क्‍लब हो शुक्रिया भी कहा.

* मीडिया में हेजल और युवी के बीच अनबन की खबर

गौरतलब हो कि मीडिया में अचानक युवी और हेजल के बीच अनबन की खबर चलने लगी. अंग्रेजी मीडिया ने बताया कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन हेजल के इस वीडियो और इंस्‍टाग्राम में उसकी लिखी पोस्‍ट ने खबर को गलत साबित कर दिया और अफवाहों पर विराम लगा दिया. हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद युवी और हेजल की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें….

युवराज सिंह और हेजल कीच के रिश्तों पर उठे सवाल का सच क्या है?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel