कॉरपोरेट सेक्टर में सीसीएल अव्वल, 2767.28 करोड़ रिटर्न भरा
आयकर विभाग ने सम्मानित किया
रांची : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी व्यक्तिगत स्तर की श्रेणी में झारखंड के सबसे बड़े करदाता बने. उन्होंने 57.04 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न भरा. वहीं कॉरपोरेट सेक्टर की श्रेणी में सीसीएल पहले स्थान पर रही. उसने 2767.28 करोड़ रिटर्न भरा. आयकर विभाग ने वर्ष 2017-18 के लिए व्यक्तिगत स्तर पर बड़े करदाता के रूप में धौनी, नंद किशोर चौधरी एवं उदय शंकर प्रसाद को सम्मानित किया.
वहीं कॉरपोरेट क्षेत्र में सीसीएल, रांची, टिमकेन इंडिया लिमिटेड, जमशेदपुर एवं जमिपोल लिमिटेड, जमशेदपुर को सम्मानित किया. इसी प्रकार फर्म में रांची स्थित बिग शॉप, कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पिटल एवं ब्रदर्स अकादमी को सम्मानित किया. सभी को प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त केसी घुमरिया एवं मुख्य आयकर आयुक्त, रांची वी. महालिंगम ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
टॉप टैक्स पेयर्स (2017-18)
व्यक्तिगत श्रेणी
नाम रिटर्न इनकम
एमएस धौनी, रांची 57.04 करोड़
नंद किशोर, रांची 2.82 करोड़
उदयशंकर, रांची 2.33 करोड़
कॉरपोरेट
सीसीएल 2767.28 करोड़
टिमकेन इंडिया 121 करोड़
जमिपोल लिमिटेड 42.01 करोड़
