13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल पर्थ की हरी घास वाली पिच पर कंगारुओं को पटखनी देने उतरेगी टीम इंडिया

पर्थ : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच कल से पर्थ के स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा. चूंकि भारत ने सीरीज की शुरुआत जीत से की है, इसलिए वह दूसरा मैच भी जीतना चाहेगी, वहीं आस्ट्रेलिया वापसी की कोशिश में है.पिच पर अधिक घास देखकर पूर्व में भारत की अधिकतर टीमें […]


पर्थ :
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच कल से पर्थ के स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा. चूंकि भारत ने सीरीज की शुरुआत जीत से की है, इसलिए वह दूसरा मैच भी जीतना चाहेगी, वहीं आस्ट्रेलिया वापसी की कोशिश में है.पिच पर अधिक घास देखकर पूर्व में भारत की अधिकतर टीमें चिंतित हो जाती थी लेकिन विराट कोहली की टीम इस नये टेस्ट स्थल की पिच पर हरी घास देखकर चिंतित नहीं हुई बल्कि वह इसे मौके के रूप में देख रहा था. कप्तान कोहली इसे देखकर रोमांचित हैं.

भारत के पास तेज गेंदबाजी में सक्षम आक्रमण है और इसलिए कोहली ने पिच को देखकर कहा, ‘हम यहां की जीवंत पिच देखकर चिंतित होने के बजाय रोमांचित हैं.’ क्यूरेटर ब्रेट सिपथोर्प ने उछाल वाली पिच तैयार करने की कोशिश की.आस्ट्रेलिया का यह दांव उस पर उलटा पड़ सकता है. भारत अब इस तरह की पिचों पर खेलने से नहीं घबराता और वह यहां 2-0 से बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगा.भारत ने एडीलेड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था.

वाका के पुराने मैदान की पिच को हमेशा तेज गेंदबाजों के अनुकूल माना जाता था और यहां नये मैदान पर भी उसी परंपरा को बरकरार रखने का प्रयास किया गया है.इस स्टेडियम पर यह पहला टेस्ट मैच होगा.पिच पर घास होने से दोनों टीमों को निश्चित तौर पर अपनी रणनीति बदलनी होगी.भारत को हर हाल में अपनी अंतिम एकादश में बदलाव करना होगा क्योंकि उसके दो खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बाहर हो गये हैं.भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के लिये 13 सदस्यीय टीम का चयन किया जिसमें आर अश्विन और रोहित शर्मा नहीं हैं.अश्विन पेट की मांसपेशियों में खिंचाव और रोहित पीठ दर्द के कारण बाहर हुए हैं.

रोहित दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व दोनों दिन अभ्यास सत्र में भाग नहीं ले पाये थे.अश्विन ने भी बुधवार को वैकल्पिक अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया.वह गुरूवार को वार्म अप के दौरान उपस्थित थे लेकिन उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं की.इस बीच पृथ्वी साव चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे और इस तरह से केएल राहुल और मुरली विजय को ही पारी का आगाज करना होगा.अंतिम एकादश में अन्य दो स्थान के लिए हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव को 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. इससे विभिन्न संयोजन की संभावनाएं बन गयी है. वैसे कोहली का इससे पहले भी केवल तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का रिकार्ड रहा है.भारत 2012 में भी पर्थ में केवल तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था.तब महेंद्र सिंह धौनी ने जहीर खान, उमेश यादव, इशांत शर्मा और आर विनयकुमार को वाका मैदान पर आजमाया था.वीरेंद्र सहवाग ने अपनी आफ स्पिन से 7.2 ओवर किये थे और कोहली भी इसका अनुसरण कर सकते हैं.रोहित के चोटिल होने से विहारी का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना तय लग रहा था.उन्होंने ओवल में पदार्पण किया था जिसकी दूसरी पारी में 56 रन बनाये थे.विहारी अच्छे आफ स्पिनर भी हैं और टीम प्रबंधन उनका इस रूप में उपयोग करने से नहीं हिचकिचाएगा.ओवल में उन्होंने 10.3 ओवर किये थे.

सिडनी में क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान भी विहारी ने 12 ओवर किये थे.विजय भी कुछ ओवर कर सकते हैं और ऐसे में भारतीय थिंक टैंक चोटिल अश्विन की जगह भुवनेश्वर कुमार को रखकर चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है.हाल के रिकार्ड पर गौर करें तो पश्चिम आस्ट्रेलिया ने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ नवंबर में यहा शैफील्ड शील्ड मैच खेला था.उस मैच में जो 40 विकेट गिरे उनमें से आठ विकेट स्पिनरों ने लिये थे.इनमें से सात विकेट अकेले नाथन लियोन ने हासिल किये थे.जाहिर है कि आफ स्पिनर लियोन ने यहां से मिल रही उछाल का फायदा उठाया था.अगर अश्विन फिट होते तो कोहली उनको टीम में रखने के बारे में सोच सकते थे.

जडेजा टीम में हैं और उनके पास स्पिनर को रखने का विकल्प है लेकिन इसकी संभावना थोड़ी कम हो गयी है. भारतीय बल्लेबाजी क्रम में हालांकि खास बदलाव नहीं होगा.एडीलेड में गेंदबाजी करने वाले तीनों भारतीय तेज गेंदबाजों ने गुरुवार को अभ्यास सत्र में गेंदबाजी नहीं की.उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास किया.आस्ट्रेलिया अपनी बल्लेबाजी लाइनअप में रणनीतिक बदलाव कर सकता है.आरोन फिंच को पहले टेस्ट की नाकामी के कारण आलोचना झेलनी पड़ रही है.बुधवार के अभ्यास सत्र को देखने के बाद लग रहा हैकि उस्मान ख्वाजा या शान मार्श में से कोई एक पारी की शुरुआत करने उतर सकता है और फिंच को मध्यक्रम में उतारा जा सकता है.

आलराउंडर मिशेल मार्श के इस मैच में खेलने की थोड़ी सी संभावना बची है क्योंकि कप्तान टिम पेन ने खुद को फिट घोषित किया है.एडीलेड में उनके दायें हाथ में चोट लग गयी थी.आस्ट्रेलिया उसी गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतर सकता है.पीटर सिडल अंतिम एकादश में जगह बनाने की दौड़ में नहीं हैं. टीमें इस प्रकार हैं : भारत (अंतिम 13) : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव.

आस्ट्रेलिया (संभावित एकादश) : टिम पेन (कप्तान एवं विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, आरोन फिंच, उस्मान खवाजा, ट्रैविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिन्स, जोश हैज़लवुड.अन्य खिलाड़ी: मिशेल मार्श, पीटर सिडल.

-मैच भारतीय समयानुसार सुबह सात बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा-

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel