18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CCD Turns 22: कैफे कॉफी डे 22 साल में ऐसे बना यूथ रिफ्रेशमेंट का अड्डा

देशभर में प्रसिद्ध कॉफी चेन कैफे कॉफी डे (CCD)आज, यानी 11 जुलाई को अपनी22वींवर्षगांठ मना रहा है. कैफे कॉफी डे की शुरुआत 1996 में हुई थी. दरअसल, 1995 में दुनियाभर में कॉफी कल्चर को देखते हुए कर्नाटक के रहनेवाले वीजी सिद्धार्थ ने कॉफी शॉप खोलने कीयोजना बनायी. कई तरह की चुनौतियों का सामना करने के […]

देशभर में प्रसिद्ध कॉफी चेन कैफे कॉफी डे (CCD)आज, यानी 11 जुलाई को अपनी22वींवर्षगांठ मना रहा है.

कैफे कॉफी डे की शुरुआत 1996 में हुई थी. दरअसल, 1995 में दुनियाभर में कॉफी कल्चर को देखते हुए कर्नाटक के रहनेवाले वीजी सिद्धार्थ ने कॉफी शॉप खोलने कीयोजना बनायी. कई तरह की चुनौतियों का सामना करने के बाद उन्होंने पहली कॉफी शॉप शुरू की.

वीजी सिद्धार्थ ने कॉफी डे ग्रुप की शुरुआत 1993 में की थी और वह अक्तूबर 2015 में कंपनी का आईपीओ लाये थे. कॉफी की खेती और रिटेलिंग के अलावा कॉफी डे ग्रुप रियल एस्टेट डेवलपमेंट, फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक्नोलॉजी, आउटसोर्सिंग और लॉजिस्टिक्स बिजनेस मेंभी धमक रखता है.

कैफे कॉफी डे के देश भर में 1600 से ज्यादा आउटलेट्स हैं. यह कॉफी पार्लर सेगमेंट में बड़ी हिस्सेदारी रखता है. इस सेगमेंट में अमेरिकी कंपनी स्टारबक्स भी मौजूद है, जिसके भारत के प्रमुख शहरों में लगभग 100 आउटलेट्स हैं.

सीसीडी के कर्ता-धर्ता वीजी सिद्धार्थ, कर्नाटक के मैंगलोर विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रैजुएट हैं. सिद्धार्थ का कर्नाटक के ही चिकमंगलुर में खुद का कॉफी बगान है. कैफे कॉफी डे का हेडक्वार्टर बेंगलुरुमें स्थित है.

आज की तारीख में कॉफी डे ग्रुप के पास हॉस्पिटैलिटी चेन द सेराई, फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म वे टु वेल्थ और सिकल लॉजिस्टिक्स का मालिकाना हक है. इसके पास आईटी आउटसोर्सिंग कंपनी माइंडट्री में भी हिस्सेदारी है.

सिद्धार्थ की कंपनी देश में कॉफी प्लांटेशन के बड़े मालिकों में से एक है. उन्होंने 1996 में बेंगलुरु के ब्रिगेड रोड पर कैफे कॉफी डे का पहला आउटलेट खोला था. तब कर्नाटक में साइबर कैफेशुरू करनेवाले वह पहले उद्यमी थे.

वीजी सिद्धार्थ कर्नाटक के मुख्यमंत्री आैर विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा के दामाद हैं. सिद्धार्थ आमतौर पर राजनीति से दूर रहते हैं और अपने बिजनेस पर ध्यान देते हैं.

कैफे कॉफी डेकी शुरुआत केपीछे उनके मन में युवाओं के मौज-मस्ती करने के लिए कॉफी पार्लर की शृंखला स्थापित करने की योजना थी. और हुआ भी कुछ ऐसा ही. आज देश भर में कैफे कॉफी डे, युवाओं के बीच सीसीडी (CCD) के नाम से रिफ्रेशमेंट का लोकप्रिय ब्रांड बन चुका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel