कोलकाता : ऑल इंडिया मोटर टांसपोर्ट कांग्रेस (एआइएमटीसी) के आह्वान पर सोमवार से शुरू हुई दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल मंगलवार की शाम आठ बजे समाप्त हो गयी. कलकत्ता गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संतोष सराफ ने कहा कि पूरे देश हड़ताल का काफी प्रभाव पड़ा, हालांकि पश्चिम बंगाल में प्रभाव कुछ कम रहा है. लेकिन वे लोग अपनी मांगों पर प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी के नियमों की वजह से परिवहन क्षेत्र को डबल टैक्सेशन का सामना करना पड़ रहा है.
अपने ही यूज्ड बिजनेस ऐसेट्स की बिक्री पर सरकार डबल टैक्स ले रही है. डीजल की कीमतों पर उनका 70 फीसदी बिजनेस खर्च टिका होता है. इसमें बढ़ोतरी से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उन लोगों की मांगे सरकार तक पहुंची है. आशा है कि सरकार इस बाबत कदम उठायेगी. यदि सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया, तो दीवाली के बाद वे लोग अनिश्चतकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे. बाद में आपस में बैठक कर यह तय किया जायेगा.
आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआइएमटीसी) ने कहा कि दो दिन की हड़ताल से क्षेत्र को 4,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. संगठन ने कहा कि उसके प्रतिनिधियों की सरकार के साथ बैठक हुई है और यदि कोई पुख्ता नतीजा सामने नहीं आता है तो दिवाली के बाद अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जायेगा. ट्रक आपरेटरों के प्रमुख संगठन एआइएमटीसी की कोर समिति के चेयरमैन मलकीत सिंह ने कहा कि हड़ताल के दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य सामान की आपूर्ति इससे प्रभावित हुई. उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्रालय ने विधि मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श के बाद जीएसटी के मुद्दों पर विचार का आश्वासन दिया है.
