13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बादुड़िया हिंसा : बशीरहाट में फिर तनाव

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले कोलकाता : बशीरहाट में गुरुवार को फिर से तनाव के बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा. इस बीच, उत्तर 24 परगना जिले के हिंसा प्रभावित बादुड़िया इलाके में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जिले […]

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
कोलकाता : बशीरहाट में गुरुवार को फिर से तनाव के बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा. इस बीच, उत्तर 24 परगना जिले के हिंसा प्रभावित बादुड़िया इलाके में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जिले के बादुड़िया में सांप्रदायिक झड़पों के बाद बशीरहाट कस्बे और स्टेशन क्षेत्र में फिर से तनाव कायम हो गया. उपद्रवी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा.’ उन्होंने कहा कि पुलिस और बीएसएफ की टीमें तनावग्रस्त इलाके की तरफ तुरंत रवाना की गयीं, ताकि हालात काबू में किये जा सके. सूत्रों ने बताया कि इस बात का पता अब तक नहीं लग सका है कि क्या पुलिस कार्रवाई में कोई व्यक्ति हताहत भी हुआ. बादुड़िया उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट उप-संभाग का हिस्सा है.
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बादुड़िया और इसके आसपास के इलाकों में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर सांप्रदायिक झड़प हो गयी थी. इन इलाकों में आज हालात धीरे-धीरे सामान्य होते नजर आये. इन इलाकों में आज किसी हिंसक घटनाकी सूचना नहीं मिली. दुकानें और बाजार फिर से खुले. बस सेवाएं बहाल हुईं और स्थानीय लोगों ने अपने घरों से बाहर आना शुरू किया.
बहरहाल, इंटरनेट सेवाएं आज भी बाधित रहीं और संकटग्रस्त क्षेत्रों में अर्धसैनिक बल एवं पुलिस कर्मियों की तैनाती बरकरार रही. राज्य के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘सब कुछ सामान्य हो गया है. उत्तर 24 परगना जिले के बादुड़िया में कहीं से किसी घटना की कोई सूचना नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘हम कड़ी निगरानी कर रहे हैं ताकि यहां कोई अनहोनी न हो. तब तक पुलिस बल तैनात रहेगा.’ इस हफ्ते की शुरुआत में एक नौजवान की ओर से किये गये एक फेसबुक पोस्ट को लेकर बादुड़िया और इसके आसपास के इलाकों-केवशा बाजार, बांसतला, रामचंद्रपुर और तेंतुलिया में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel