37.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

#MeToo : फिर से सामान्य जीवन जीने के लिए मशक्कत कर रही हैं विंटा नंदा

मुंबई : मशहूर अभिनेता आलोक नाथ पर बलात्कार और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लेखिका-निर्देशक विंटा नंदा ने कहा है कि वह अब फिर से सामान्य जीवन जीने के लिए मशक्कत कर रही हैं. नंदा ने ‘‘मी टू अभियान’ में शामिल होते हुए आठ अक्टूबर को फेसबुक पर एक पोस्ट कर अपने कथित यौन […]

मुंबई : मशहूर अभिनेता आलोक नाथ पर बलात्कार और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लेखिका-निर्देशक विंटा नंदा ने कहा है कि वह अब फिर से सामान्य जीवन जीने के लिए मशक्कत कर रही हैं. नंदा ने ‘‘मी टू अभियान’ में शामिल होते हुए आठ अक्टूबर को फेसबुक पर एक पोस्ट कर अपने कथित यौन उत्पीड़न का ब्यौरा दिया था. अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा अभिनेता नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद विंता ने यह कदम उठाया था.

विंटा ने कहा, एक प्रेरक माहौल बना था …‘मुझे भरोसा था मेरी बात सुनी जायेगी क्योंकि तनुश्री ने जो शुरू किया था, उससे मी टू अभियान ने जोर पकड़ा था. मैं उन्हें (तनुश्री को) पूरा श्रेय देना चाहूंगी क्योंकि उन्होंने बहुत बड़े लोगों के खिलाफ अपनी बात कही.’

लेखिका ने मुंबई में आयोजित एक समारोह में बुधवार को एक परिचर्चा में यह कहा. विंटा ने कहा कि यौन उत्पीड़न के बारे में सोशल मीडिया पर लिखने के बाद वह ‘सोने चली’ गईं. जब जगी तो पाया कि चीजें अब पहले जैसी कभी नहीं रहेंगी.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पाया कि अब मैंने यह (यौन उत्पीड़न का खुलासा) कर दिया. अब मुझे इसके साथ ही जीना है. मैं अब फिर से सामान्य जीवन जीने के लिए मश्क्कत कर रही हूं.’

गौरतलब है कि बीते महीने मुंबई पुलिस ने विंता की शिकायत पर नाथ के खिलाफ बलात्कार का एक मामला दर्ज किया था. नाथ पर आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) लगाई गई है. हालांकि, नाथ ने इन आरोपों से इंकार किया है और उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कर क्षतिपूर्ति के तौर पर एक रूपये की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें