नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को भले ही कल के स्कोर 23 बॉल पर 17 रन के लिए आलोचनाएं सहनी पड़ रही हो, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि आईपीएल 2018 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. यही कारण है कि धौनी के प्रशंसक उनकी वाह किये बिना नहीं रह सकते हैं.
धौनी ना सिर्फ अपने खेल बल्कि अपने व्यवहार के कारण भी अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. धौनी चाहे देश में खेल रहे हों या विदेश में उनके चाहने वालों की कमी नहीं रहती. अरे भाई धौनी के फैंस तो पाकिस्तान में भी हैं, विश्वास नहीं होता तो सुनें, उनकी फैंस लिस्ट में पाकिस्तानी मॉडल मथिरा मोहम्मद का नाम भी शामिल है. दरअसल मथिरा धौनी की फैन क्यों बनी इसके पीछे एक इंटरेस्टिंग कहानी है.

पिछले दिनों पाकिस्तानी मॉडल ने खुद इस रोचक कहानी का खुला करते हुए बताया कि बात 2006 या 2008 की है, धौनी उस वक्त पाकिस्तान के टूर पर थे. उस दौरान भारत और पाकिस्तान की टीम जिस होटल में रूकी थी, वहीं मथिरा मोहम्मद भी रूकीं थीं.
उन्हें अपने फेवरेट पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलने का मन था, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया और यही नहीं डिनर के समय खिलाड़ियों को डिस्टर्ब करने के लिए अपमानित तक किया गया था. उस वक्त धौनी वहां मौजदू थे, उन्हें यह सब अच्छा नहीं लगा था और उन्होंने आगे बढ़कर मथिरा को आटोग्राफ दिया था और उन्हें हौसला भी दिया था. उसी दिन से मथिरा धौनी की फैन हो गयीं और वे उनके दिल में बस गये. धौनी ने टी-20 क्रिकेट में छह हजार से ज्यादा रन बना लिये हैं और इस आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.मथिरा पाकिस्तान में बहुत चर्चित मॉडल हैं उनका जन्म जिंब्बावे के हरारे में हुआ है. उनके पिता अफ्रीकी हैं और मां पाकिस्तानी.
उन्हें अपने फेवरेट पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलने का मन था, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया और यही नहीं डिनर के समय खिलाड़ियों को डिस्टर्ब करने के लिए अपमानित तक किया गया था. उस वक्त धौनी वहां मौजदू थे, उन्हें यह सब अच्छा नहीं लगा था और उन्होंने आगे बढ़कर मथिरा को आटोग्राफ दिया था और उन्हें हौसला भी दिया था. उसी दिन से मथिरा धौनी की फैन हो गयीं और वे उनके दिल में बस गये. धौनी ने टी-20 क्रिकेट में छह हजार से ज्यादा रन बना लिये हैं और इस आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.मथिरा पाकिस्तान में बहुत चर्चित मॉडल हैं उनका जन्म जिंब्बावे के हरारे में हुआ है. उनके पिता अफ्रीकी हैं और मां पाकिस्तानी.