11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फांसी की सजा को लेकर दुनिया के कई देशों में क्यों है मतभेद, मौत की सजा देने के और क्या – क्या है तरीके

मौत की सजा कैसी हो इसे लेकर भी कई जगहों पर चर्चा हुई यमन में एक चार साल की बच्ची के रेप के आरोपी को मौत की सजा हुई. दोषी को सबके सामने फांसी की तैयारी होने लगी इस बीच उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर गरिमापूर्ण मृत्यु के अधिकार को मौलिक अधिकार का जिक्र किया.

आजादी के बाद देश में पहली बार किसी महिला को फांसी होने वाली है. अमरोहा के बहुचर्चित बामनखेड़ी कांड की गुनाहगार और फांसी की सजा पाई शबनम की फांसी तय मानी जा रही है. इस बीच दुनिया में कई देश हैं जो मौत की सजा के खिलाफ है. समय – समय पर इसे लेकर विरोध भी होता है लेकिन दुनियाभर में मौत की सजा को अंजाम देने के कई तरीके भी हैं. कहीं फांसी तो कहीं मौत का इंजेक्शन तो कहीं बिजली की कुरसी.

जब दोषी ने कहा, गरिमापूर्ण मृत्यू का अधिकार दें

मौत की सजा कैसी हो इसे लेकर भी कई जगहों पर चर्चा हुई यमन में एक चार साल की बच्ची के रेप के आरोपी को मौत की सजा हुई. दोषी को सबके सामने फांसी की तैयारी होने लगी इस बीच उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर गरिमापूर्ण मृत्यु के अधिकार को मौलिक अधिकार का जिक्र किया. इस याचिका में उसने कहा, फांसी एक ‘बेहद तकलीफदेह और दर्द देने वाला और लंबा तरीका’ है और इसकी जगह थोड़े समय में मौत की सज़ा देने के तरीके अपनाने की अपील की.

फांसी पर क्यों है विरोध

फांसी की सजा बेहद तकलीफदेह मानी जाती है. दुनियाभर के कई देशों में आज भी मौत की सजा फांसी से ही होती है. इससे सजा पाने वाले व्यक्ति को मृत घोषित करने में समय लगता है. दूसरे तरीके जिसमें गोली मारने में कुछ मिनट और ज़हरीले इंजेक्शन से ये काम 5 से 9 मिनट में पूरा हो जाता है.

कहां कैसे सजा मिलती है

दुनिया में 58 देश सज़ा-ए-मौत के लिए फांसी देते हैं लेकिन सबसे अधिक 73 देशों में इस सज़ा को लागू करने के लिए गोली मारी जाती है. 45 देशों में फ़ायरिंग स्क्वॉड मौत की सजा को लागू करने का एकमात्र तरीक़ा है. भारत सहित 33 देशों में यह मृत्युदंड का एकमात्र तरीक़ा है. आप हैरान हो जायेंगे क्योंकि छह देश ऐसे हैं जहां पत्थर मारकर यह दंड दिया जाता है जबकि पांच देशों में इंजेक्शन देकर मौत की सजा दी जाती है. तीन देशों में आज भी सिर काट कर मौत की सजा दी जाती है.

कहां मिलती है सबसे ज्यादा मौत की सजा

दुनिया में 58 देश ऐसे हैं जो मौत की सजा ज्यादा देते हैं जबकि इस सूची में 97 देश इसके प्रावधान को समाप्त कर चुके हैं. बाकी देशों ने पिछले दशकों से किसी को मृत्युदंड नहीं दिया है या फिर वो केवल जंग के समय ही इसका इस्तेमाल करते हैं अमेरिका में इंजेक्शन से मौत की सजा दी जाती है. .ये इंजेक्शन दो या दो से अधिक दवाओं को मिलाकर बनाया जाता है. इसका इस्तेमाल उन लोगों पर होता है, जिन्हें किसी देश का कानून मौत की सजा देता है.

कहां कैसे दी जाती है मौत की सजा

ज़हरीला इंजेक्शन : अमेरिका

फ़ायरिंग, फांसी, पथराव: अफ़ग़ानिस्तान, सूडान

फ़ायरिंग, फांसी: बांग्लादेश, केमरून, सीरिया, युगांडा, कुवैत, ईरान, मिस्र

फांसी: भारत, मलेशिया, बारबाडोस, बोत्सवाना, तंजानिया, जाम्बिया, जिंबाब्वे, दक्षिण कोरिया

फ़ायरिंग: यमन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान, थाइलैंड, बहरीन, चिली, इंडोनेशिया, घाना, अर्मीनिया

इंजेक्शन और फ़ायरिंग: चीन

इंजेक्शन: फिलीपींस

इलेक्ट्रोक्यूशन, गैस, फांसी, फ़ायरिंग: अमरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें