24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sharmishta Panoli : आखिर कौन हैं ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान देने वालीं शर्मिष्ठा? पुलिस ने किया है गिरफ्तार

Sharmishtha Panoli : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान देने के बाद गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है. अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने उनके समर्थन में पोस्ट शेयर कर उन्हें रिहा करने की मांग की है. यहां जानें पूरा मामला.

Sharmishta Panoli : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान देने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. शर्मिष्ठा पनोली एक 22 वर्षीय लॉ छात्रा और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उन्होंने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विवादित बयान दिया जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और सार्वजनिक शांति भंग करने का आरोप है. इसको लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी.

विवाद बढ़ने के बाद शर्मिष्ठा ने वीडियो हटाकर माफी भी मांगी, लेकिन गिरफ्तारी से नहीं बच सकीं. उनकी गिरफ्तारी के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने उनके समर्थन में बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि शर्मिष्ठा ने माफी मांग ली है. उन्हें और परेशान नहीं किया जाना चाहिए.

शर्मिष्ठा पनोली का क्या था विवादित वीडियो

शर्मिष्ठा पनोली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और बॉलीवुड के ‘तीन खान’ की चुप्पी पर सवाल उठाए और विवादित टिप्पणी की. उन्होंने एक विशेष समुदाय को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया और अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर दिया. इसी कारण उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

शर्मिष्ठा पनोली के बारे में जानें यहां

22 साल की शर्मिष्ठा पनोली कोलकाता के आनंदपुर की रहने वाली हैं. वह पुणे में कानून की पढ़ाई कर रही हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 13 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं. विवाद के बाद उनका अकाउंट प्राइवेट हो गया है. इसके बाद नया पब्लिक अकाउंट बनाया गया है.

13 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं शर्मिष्ठा पनोली

वीडियो वायरल होने के बाद शर्मिष्ठा पनोली को सोशल मीडिया पर बहुत अधिक ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. उनकी गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई. यही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिलीं. विवाद बढ़ने पर उन्होंने वीडियो डिलीट कर माफी मांगी, लेकिन 30 मई को कोलकाता पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 31 मई को कोर्ट में पेश किया गया. अब वह 13 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel