28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDIA गठबंधन में किस पार्टी के पास LS में कितनी सीटें और क्या है Vote पर्सेंट?

17वीं लोकसभा के गठन के लिए भारत में 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच सात चरणों में आम चुनाव कराए गए थे. इसका परिणाम 23 मई 2019 को घोषित किया गया था. इस चुनाव में भाजपा ने 303 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 353 सीटें हासिल की थी.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को पटखनी देने के लिए 19 दिसंबर 2023 को 26 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक होने जा रही है. विपक्षी दलों के इस गठबंधन का गठन 23 जून 2023 को बिहार की राजधानी पटना में गठबंधन की पहली बैठक में किया गया था. इस गठबंधन में कई ऐसी पार्टियां भी शामिल हैं, जिनका क्षेत्रीय स्तर पर मतदाताओं के बीच पकड़ अच्छी है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने लोकसभा चुनावों में ढंग से उपस्थिति भी दर्ज नहीं कराई है. आइए, जानते हैं कि भाजपा के विरोध में बनाए गए ‘इंडिया’ गठबंधन में कितनी पार्टियां शामिल हैं और लोकसभा चुनावों में उनका मत प्रतिशत क्या है?

‘इंडिया’ गठबंधन में 26 पार्टियां शामिल

केंद्र में सत्तासीन भाजपा के विरोध में बनाए गए ‘इंडिया’ गठबंधन में कुल 26 पार्टियां शामिल हैं. इनमें कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), टीएमसी, जनता दल (यूनाइटेड), समाजवादी पार्टी (सपा), जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और आम आदमी पार्टी शामिल हैं. इसके अलावा, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, विदुथलाई चिरुथिगल काची, केरल कांग्रेस (एम), राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक दल, अपना दल (कामेरावादी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची, मनिथानेया मक्कल काची और केरल कांग्रेस (जोसेफ) को भी ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल किया गया है.

Also Read: इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश और लालू, सीट शेयरिंग पर हो सकता है ये फैसला

2019 के आम चुनाव में यूपी को मिली थीं 92 सीटें

17वीं लोकसभा के गठन के लिए भारत में 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच सात चरणों में आम चुनाव कराए गए थे. इसका परिणाम 23 मई 2019 को घोषित किया गया था. इस चुनाव में भाजपा ने 303 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 353 सीटें हासिल की थी. इस चुनाव में भाजपा को कुल मत का करीब 37.36 फीसदी मत हासिल हुए थे, जबकि भाजपा नीत एनडीए को 60.37 करोड़ मतदाताओं में से करीब 45 फीसदी मत हासिल हुए. वहीं, अगर इस चुनाव में विपक्षी दलों की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस की बात करें, तो 2019 के आम चुनाव में उसे सिर्फ 48 सीटों पर मिली जीत से ही संतोष करना पड़ा था, जबकि कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को 97 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इस चुनाव में कांग्रेस को करीब 19.51 फीसदी मत हासिल हुए थे, जबकि कांग्रेस नीत यूपीए को 26 फीसदी मतों से ही संतोष करना पड़ा था.

Also Read: I.N.D.I.A. Alliance Meeting: ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक आज, सीट बंटवारे समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

लोकसभा में किस दल के पास कितनी सीटें

  • कांग्रेस-53

  • द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके)-23

  • टीएमसी-22

  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा)-5

  • शिवसेना (उद्धव)-4

  • जनता दल (यूनाइटेड)-16

  • समाजवादी पार्टी-5

  • जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस-3

  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)-3

  • इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल)-3

  • कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई)-2

  • आम आदमी पार्टी-1

  • झारखंड मुक्ति मोर्चा-1

  • रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी-1

  • विदुथलाई चिरुथिगल काची-1

  • केरल कांग्रेस (एम)-1

  • राष्ट्रीय जनता दल-0

  • राष्ट्रीय लोक दल-0

  • अपना दल (कामेरावादी)-0

  • पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी-0

  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन-0

  • ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक-0

  • मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम-0

  • कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची-0

  • मनिथानेया मक्कल काची-0

  • केरल कांग्रेस (जोसेफ)-0

कुल :144

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें