झारखंड में तीन व चार नवंबर को बारिश के आसार हैं. तीन नवंबर को राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. चार नवंबर को राज्य के उत्तर-पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके बाद सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान साफ रहेगा.
झारखंड की राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाके में तीन नवंबर को आंशिक बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ बारिश की भी संभावना है. चार नवंबर को आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. इसके बाद सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग की मानें, तो राज्य में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले तीन दिन इसमें धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
मौसम विभाग ने दिल्ली में आगामी तीन दिनों तक हल्की धुंध छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है. पराली जलाने की घटनाओं और प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण दिल्ली में धुंध से लोग परेशान हैं. इससे आसमान धुंधला हो गया और सूरज छिप गया. दिल्ली धुंध की चादर में लिपटी शुक्रवार की सुबह नजर आई. शहर में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. शहर का AQI 346 है.
बिहार में मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 6 दिन तक मौसम के शुष्क रहने की ही संभावना है, लेकिन राजधानी पटना समेत कुछ जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलग पूर्वानुमान विभाग के द्वारा जारी किया गया है. शुक्रवार यानी 3 नवंबर को राजधानी पटना के अलावा गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई और खगड़िया में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं लक्षद्वीप, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की बारिश के आसार हैं.
Also Read: Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर की हवा और होगी ‘जहरीली’, फेफड़ों को पहुंचाएगी नुकसानस्काइमेट वेदर के अनुसार, 3 नवंबर तक पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है. दिल्ली और एनसीआर का वायु प्रदूषण बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड किया जाएगा.