Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि 9 राज्यों में आज बारिश होगी. कुछ इलाकों में इस पूरे सप्ताह भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर पूर्व के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी यूपी के ऊपर 3.1 से 5.8 किमी की ऊंचाई पर स्थित है. हरियाणा के ऊपर 1.5 किमी की ऊंचाई पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है.

पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश से विदर्भ तक एक ट्रफ एक्टिव है. 19 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. इन सब मौसमी गतिविधियों के कारण आने वाले दिनों में कई इलाकों के मौसम में बदलाव हो सकता है.

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

अरुणाचल प्रदेश में अगले 6 दिनों तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
