19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून, अगले 48 घंटों तक इन राज्यों में जोरदार बारिश,  IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मानसून एक्टिव है. मौसम विभाग कई राज्यों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि आने वाले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है

Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई, उत्तराखंड, यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई और राज्यों में जोरदार हो रही है. भारी बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन जलजमाव के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है.  मौसम विभाग कई राज्यों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि आने वाले दो से तीन दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. 10 से 11 जुलाई तक विभिन्न राज्यों में  कैसा रहेगा मौसम और कहां होगी बारिश इस रिपोर्ट में देखिए.

दिल्ली में बारिश, मुंबई में राहत
दिल्ली में अचानक हुई बारिश के कारण मंगलवार को भारी जलभराव तथा यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली के आसमान में अभी बादल छाए रहेंगे. IMD के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में जोरदार बारिश हो सकती है. वहीं मुंबई में मंगलवार को बारिश थमने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

गोवा के लिए रेड अलर्ट
गोवा के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश हुई, जिसके कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया और राज्य की राजधानी पणजी तथा अन्य शहरों में यातायात प्रभावित हो गया. आईएमडी ने गोवा में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार तटीय राज्य में लगातार बारिश होने तथा 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है.

बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज
दो दिनों की उमस के बाद बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. बिहार में मौसम एक बार फिर सक्रिय हो सकता है. विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान उत्तर बिहार के अधिकांश जगहों पर गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. इस दौराम मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, चंपारण में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है.

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश
राजस्थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. बीते चौबीस घंटे में जयपुर समेत सवाई माधोपुर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहने का अनुमान जताया है. विभाग के मुताबिक आगामी एक-दो दिन जोधपुर उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है.

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना
पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में 11 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक सक्रिय मानसून और असम में चक्रवाती परिसंचरण के कारण 11 जुलाई तक पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग ने बताया कि साथ ही कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि 12 और 13 जुलाई को क्षेत्र में बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आने की संभावना है.

अगले 24 घंटों में कहां होगी बारिश
स्काइमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, ओडिशा, केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.  भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Kathua Terror Attack के बाद फिर हमले की फिराक में थे आतंकी, IED धमाके की रच रहे थे साजिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें