17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली-UP में गरज के साथ हो सकती है बारिश, मुंबई-पुणे का भी बुरा हाल, जानिए आज का मौसम अपडेट

Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर से लेकर महाराष्ट्र और गुजरात में शुक्रवार को बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र, गुजरात समेत देश के कई और राज्यों में बारिश के कारण पानी का सैलाब आ गया है. एक नजर डालते हैं आज कैसा रहेगा देश भर का मौसम?

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश फिर से शुरू हो गई है. कहीं बारिश से राहत है तो कहीं आफत की बरसात हो रही है. बीते दो दिनों से हो रही बारिश से दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं, भारी बारिश से मुंबई, पुणे, ठाणे समेत गुजरात का बुरा हाल है. महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश सैलाब लेकर आया है. सड़कें जलमग्न हो गई है. नदियां और जलाशय लबालब हैं. लोगों के घरों में पानी घुस रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी कई राज्यों में भीषण बारिश होगी. मुंबई, पुणे समेत गुजरात और उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. एक नजर डालते हैं आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम का मिजाज…

दिल्ली-NCR में होगी बारिश
देश की राजधानी दिल्ली में बीते दो तीन दिनों से मानसून मेहरबान है. कई इलाकों में बारिश हो रही है. दिल्ली के लोगों के बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. गुरुवार को भी राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई थी. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आयी. न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक राजधानी में गुरुवार को सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े 8 बजे तक 10 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है.

यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी में भी आज बारिश का अनुमान जाहिर किया है. विभाग के मुताबिक यूपी के कई जिलों में जमकर बदरा बरसेंगे. मानसून के धीमी गति के कारण पूरे यूपी में एक साथ बारिश नहीं हुई है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को यूपी के पीलीभीत, हमीरपुर, झांसी, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, बिजनौर समेत कई और जिलों में बारिश हो सकती है.

राजस्थान में जारी रहेगा बारिश का दौर
राजस्थान में मानसून सक्रिय है. प्रदेश के कई जिलों में बुधवार और गुरुवार को अच्छी बारिश हुई. राजस्थान में मानसून की सक्रियता के कारण बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हुई. बारिश के कारण अधिकांश हिस्सों में तापमान में भी गिरावट आयी. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार बुधवार से लेकर गुरुवार तक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के दौसा में 20 सेमी, करौली में 13 सेमी, बसवा में 11 सेमी, सवाई माधोपुर के बौंली में नौ सेमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम यूपी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके कारण अगले चार से पांच दिनों में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश जारी रह सकती है.

महाराष्ट्र के कई जिलों में आफत की बारिश
मानसून की बारिश का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र के कुछ जिलों में नजर आ रहा है. मुंबई, पुणे, थाणे समेत कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. गुरुवार को हुई भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव हो गया. भारी बारिश और जलभराव के कारण सड़क यातायात के अलावा लोकल ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई. लगातार बारिश के कारण विहार और मोदक सागर झीलें उफान पर आ गई हैं. आईएमडी ने अगले 24 घंटों में सुबह आठ बजे से शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. मुंबई के अलावा ठाणे में भी जोरदार बारिश हुई है. शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. भारी बारिश के कारण स्कूलों और कॉलेज में आज छुट्टी दे दी गई है. वहीं भारी बारिश के कारण पुणे में चार लोगों की मौत हो गई है.

हिमाचल प्रदेश में 28 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चार दिनों का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि 28 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही
गुजरात में भारी बारिश के कारण आये बाढ़ से तबाही मची हुई है. कई इलाकों जलमग्न हैं. सूरत, भरूच और आणंद समेत गुजरात के कई जिलों में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है. प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं. आस-पास के गांवों में नदी का पानी घुस गया है. कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.बाढ़ से बचाव में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय अग्निशमन दलों के कर्मी तैनात हैं.

आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश
आंध्र प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी है. तेज बरसात के कारण कई इलाके पानी-पानी हो गये है. सड़कों पर बारिश का पानी भर गया है. जिससे यातायात में काफी परेशानी हो रही है. भारी बारिश के कारण प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं. लोगों के घरों में वर्षा का पानी घुस रहा है.

अगले 24 घंटों में मौसम का हाल
स्काई मेट वेदर की एक रिपोर्ट अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा सिक्किम, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, सौराष्ट्र और कच्छ, राजस्थान, बिहार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Also Read: Maharashtra Rain: मुंबई-पुणे बारिश से बेहाल, स्कूल बंद-ट्रेनें कैंसिल, घरों में घुसा पानी

पुणे हुआ जलमग्न, मेट्रो से दिखा चौंकाने वाला नजारा, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें