गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में कहा कि तेलंगाना सरकार आज भी हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने में हिचकती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने भव्य तरीके से हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने का फैसला किया है. मुझे खुशी है कि उस जगह पर एक भव्य स्मारक बनाया गया है, जहां रजाकारों ने 200 लोगों को मार डाला था.
अमित शाह ने कर्नाटक के गोरता स्मारक का उद्घाटन करने के बाद कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की अपनी राजनीति के कारण हैदराबाद की मुक्ति के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वालों को कभी स्मरण नहीं किया. उन्होंने कहा कि कल ही भाजपा सरकार ने आरक्षण में बदलाव करने का फैसला लिया. कांग्रेस पार्टी ने वोट बैंक को खुश करने के लिए 4% अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिया था, उसको हटा कर हमने 2% वोगललिग्गा और 2% वीरशैव और लिंगायत को आरक्षण देने का काम किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीदर में कहा कि अल्पसंख्यकों को आरक्षण देना संविधान के अनुसार नहीं था, संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कोई प्रावधान नहीं है.