19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: देशभक्ति की अद्भुत मिसाल, शरीर पर गुदवाए 11 महापुरुषों और 559 जवानों के नाम

Watch Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के अभिषेक गौतम ने अपने शरीर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए 559 सैनिकों के नाम और 11 महापुरुषों की तस्वीरें गुदवाकर देशभक्ति की अनोखी मिसाल पेश की. उन्होंने इंडिया गेट और शहीद स्मारक के टैटू भी बनवाए.

Watch Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले अभिषेक गौतम ने देशभक्ति की अनोखी मिसाल पेश की है. उन्होंने अपने शरीर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए 559 वीर सैनिकों के नाम गुदवाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भगत सिंह, महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई, शिवाजी महाराज और इंडिया गेट जैसी तस्वीरें भी अंकित करवाई हैं.

कारगिल में शहीद हुए जवानों के नाम

अभिषेक गौतम ने ANI से बात करते हुए कहा कि मेरे शरीर पर लिखवाए नाम उन 559 जवानों के हैं, जिन्होंने कारगिल में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. इसके अलावा, मैंने 11 महापुरुषों की तस्वीरें भी गुदवाई हैं, जिनकी कहानियां हम बचपन से किताबों में पढ़ते आए हैं, जिनमें चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, गुरु गोविंद सिंह, महारानी लक्ष्मीबाई, चाणक्य और महात्मा गांधी शामिल हैं.

शहीद स्मारक और इंडिया गेट का टैटू

उन्होंने आगे बताया कि इंडिया गेट और शहीद स्मारक की तस्वीरें भी अपने शरीर पर अंकित करवाई हैं. अभिषेक ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त के बाद भी हर भारतीय के मन में देशभक्ति की यही भावना बनी रहनी चाहिए.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel