Watch Video : उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. इसका असर आम जनजीवन पर पड़ा है. चमोली जिले के जोशीमठ-मलारी हाईवे पर एक पुल बाढ़ में बह गया है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पुलिस की ओर से दी गई है. इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो भारी बारिश और बाढ़ की गंभीरता को दर्शाते हैं. देखें तस्वीरें और वीडियो यहां.
➡️ बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) August 31, 2025
• पागलनाला
• नंदप्रयाग
• भनेरपानी
• कमेडा
• चटवा पीपल
मार्ग अवरुद्ध है।
➡️ ज्योतिर्मठ–मलारी मार्ग
• तमक नाला में पुल बह जाने से मार्ग यातायात हेतु पूर्णतः अवरुद्ध है।
➡️ थराली क्षेत्र
• कोटदीप में मार्ग अवरुद्ध है pic.twitter.com/Ctc2XHjnsz
पुलिस ने भयावह वीडियो किया जारी
चमोली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग अवरुद्ध है. भारी बारिश का असर पागलनाला, नंदप्रयाग, भनेरपानी, कमेडा, चटवा पीपल पर पड़ा है. ज्योतिर्मठ–मलारी मार्ग तमक नाला में पुल बह जाने से मार्ग यातायात हेतु पूर्णतः अवरुद्ध है. थराली क्षेत्र और कोटदीप में मार्ग अवरुद्ध है. पुलिस की ओर से एक वीडियो भी शेयर किया गया है जो डरावना है. वीडियो शेयर करते हुए पुलिस ने लिखा– सावधान रहें…सतर्क रहें… पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गयी है. ऐसे में पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें.
🚨⛰️ सावधान रहें | सतर्क रहें 🚨⛰️
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) August 30, 2025
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गयी है।
ऐसे में पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। pic.twitter.com/ahiAbZ5wv6
उत्तराखंड के दर्जन गांवों का संपर्क टूटा
उत्तराखंड के चमोली जिले में ज्योतिर्मठ-मलारी राजमार्ग पर शनिवार देर रात भारी बारिश के कारण तमक नाले में बाढ़ आ गई. इस बाढ़ से वहां बना सीमेंट और कंक्रीट का पुल बह गया. इस हादसे से नीति घाटी के कई गांवों और सीमा पर तैनात सैनिक व अर्धसैनिक बलों का मोटर संपर्क टूट गया. चमोली जिला प्रशासन ने बताया कि बाढ़ सुराहीथोटा और जुम्मा के बीच नाले के ऊपरी हिस्से में देर रात लगभग दो बजे आई थी.
यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh Floods: हिमाचल में बाढ़ से अबतक 320 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से अधिक का नुकसान
मार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए हटाया जा रहा है मलबा
अलकनंदा नदी की सहायक जलधारा धौलीगंगा के किनारे स्थित इस क्षेत्र में हुई घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. इस बीच, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, चमोली और ज्योतिर्मठ के बीच दो स्थानों-भनीरपानी और पागलनाला पर मलबा आने से बंद है. जिला प्रशासन ने बताया कि मार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है.
संकट की घड़ी में जनता की ढाल बनी चमोली पुलिस
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) August 30, 2025
मुश्किल घड़ी में थाना नंदानगर पुलिस परिवार का हिस्सा बनकर क्षेत्रवासियों के साथ खड़ी हुई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में निवासरत सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराना शुरू किया। pic.twitter.com/GHE8NMmBrb
केदारनाथ को चमोली से जोड़ने वाला कुंड-चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग भी बैरागना के समीप भूस्खलन से अवरुद्ध है जिसे खोलने के प्रयास जारी हैं. बारिश के कारण ज्योतिर्मठ क्षेत्र में बिजली प्रभावित है.

