21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : डॉक्टर या आतंकी! दिल्ली के पास 350 किलो विस्फोटक और राइफल बरामद

Watch Video : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में राथर के लॉकर से एक AK-47 राइफल और गोला-बारूद जब्त किया. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटक और हथियार जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बरामद किए गए.

Watch Video : दिल्ली के पास एक बड़ी कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से 350 किलो विस्फोटक बरामद किया है, जिसके अमोनियम नाइट्रेट होने का शक है. पुलिस को वहां से एक असॉल्ट राइफल भी मिली है. यह बड़ी बरामदगी उस समय हुई है जब कुछ दिन पहले पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक कश्मीरी डॉक्टर को गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप है कि उसने श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाए थे. पुलिस अब बरामद विस्फोटक के स्रोत और इसके इस्तेमाल की जांच कर रही है.

कहां से मिली विस्फोटक की जानकारी पुलिस को

सूत्रों के हवाले से मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, फरीदाबाद से हुए विस्फोटक बरामदगी का सुराग पूछताछ के दौरान डॉक्टर आदिल अहमद राथर से मिला. जांच में पता चला कि विस्फोटक और हथियार एक अन्य डॉक्टर मुजम्मिल शकील के पास रखे गए थे. मुजम्मिल शकील को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है और फरीदाबाद के अल-फलाह अस्पताल में काम करता है.

फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 350 किलो विस्फोटक के साथ 20 टाइमर भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस को एक पिस्टल, तीन मैगजीन और एक वॉकी-टॉकी सेट भी मिला है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर आए थे नजर

सूत्रों के अनुसार, यह मामला 27 अक्टूबर से जुड़ा है, जब श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर दिखाई दिए थे. स्थानीय पुलिस ने इसकी जांच की और सीसीटीवी फुटेज में राथर को पोस्टर लगाते देखा गया.  उसे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ट्रैक कर गिरफ्तार किया गया. पुलिस को पता चला कि राथर पिछले साल अक्टूबर तक अनंतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में काम कर रहा था. अनंतनाग में उसके लॉकर की तलाशी में एक असॉल्ट राइफल मिली. पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने फरीदाबाद में विस्फोटक जब्त किए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel