19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: मेरठ टोल प्लाजा गुंडई, कर्मचारियों ने जवान को बेरहमी से पीटा, 6 आरोपी गिरफ्तार

Watch: मेरठ के भुनी टोल प्लाजा से एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि टोल प्लाजा कर्मी सेना के जवान को बुरी तरह से मार रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Watch: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक टोल प्लाजा से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग मिलकर एक व्यक्ति को बुरी तरह पीट रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि मारपीट करने वाले लोग टोल कर्मचारी हैं. वहीं, वीडियो में पिटता हुआ शख्स सेना का जवान बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब तक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

क्या है पूरा मामला?

बताया गया है कि यह घटना मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के भुनी टोल प्लाजा की है. जानकारी के मुताबिक कपिल श्रीनगर राजपूत बटालियन में तैनात हैं. वह कांवड़ यात्रा के दौरान छुट्टी पर अपने गांव गोटका आए थे. सोमवार को उन्हें दोबारा ड्यूटी जॉइन करनी थी और सुबह 5 बजे उनकी दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाइट थी. रविवार रात कपिल अपने दोस्त के साथ कार से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे. जब उनकी गाड़ी करनाल हाईवे स्थित भुनी टोल प्लाजा पर पहुंची तो टोल फीस और टोल पर लगी भीड़ को लेकर उनकी टोल कर्मचारियों से बहस हो गई. धीरे-धीरे यह बहस विवाद में बदल गई और देखते ही देखते टोल कर्मचारियों ने जवान को मारना शुरू कर दिया. वीडियो में टोलकर्मियों को जवान को लात-घूंसों और डंडों से मारते साफ देखा जा सकता है. वहीं, एक व्यक्ति हाथ में ईंट लिए उनकी ओर बढ़ता भी दिखाई देता है.

घटना के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और वीडियो के आधार पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और शांति व्यवस्था कायम रखने के प्रयास कर रहा है.

https://twitter.com/ANI/status/1957368895913840814

एसएसपी विपिन टांडा का बयान

एसएसपी विपिन टांडा ने जानकारी दी, “कल रात एक वीडियो मिला जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को पीटते नजर आ रहे थे. जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता एक जवान है, जो अपनी ड्यूटी पर लौट रहा था. उसका टोल कर्मचारियों से किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसके बाद टोल कर्मचारियों ने उसे पीटा. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज की गई है और वीडियो के आधार पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.”

https://twitter.com/ANI/status/1957358550340006066

यह भी पढ़े: Viral Video: पेट नहीं भरा, जा मेरे लिए और मछली पकड़कर ला! मगरमच्छ को सेवक बनाकर काम करवाती दिखी बिल्ली

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel