Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को बुधवार देर रात लोकसभामें बहुमत से मंजूरी दे दी गई. विधेयक पर 12 घंटे से अधिक समय तक चली गरमागरम बहस के बाद इसे 288 वोटों के समर्थन और 232 विरोधी वोटों के साथ पारित किया गया. अब इसे गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. जहां एक बार फिर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है.
रिजिजू ने कहा अगर हम यह संशोधन नहीं लाते, तो संसद भवन समेत कई इमारतें दिल्ली वक्फ बोर्ड के अधीन चली जातीं.’ उन्होंने 2013 में संप्रग सरकार द्वारा किए गए बदलावों की आलोचना करते हुए कहा कि उस समय **वक्फ कानून में संशोधन कर किसी भी धर्म के व्यक्ति को वक्फ बनाने की अनुमति दी गई थी.
ओवैसी ने फाड़ी विधेयक की प्रति
विपक्षी दलों ने विधेयक को असंवैधानिक बताते हुए कड़ा विरोध किया. एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि सरकार मदरसों और मुस्लिम वक्फ संपत्तियों को निशाना बना रही है. उन्होंने कहा ‘अब अधिकारियों को वक्फ संपत्तियों पर फैसला लेने का अधिकार मिल जाएगा और गैर-मुस्लिम वक्फ बोर्ड का संचालन करेंगे.’
राज्यसभा में भी जोरदार बहस की संभावना
अब यह विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाएगा. जहां इसे लेकर एक बार फिर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिल सकता है. विपक्ष इसे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बता रहा है. जबकि सरकार इसे संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार का जरिया बता रही है.
NDA के इन सहयोगी दलों ने किया सर्मथन
NDA में शामिल भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दलों ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 का समर्थन किया है. बुधवार को लोकसभा में हुई लंबी बहस के बाद जनता दल (यूनाइटेड) , तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जनसेना और जनता दल (सेक्यूलर) ने इस विधेयक के पक्ष में मतदान किया.
यह भी पढ़ें.. Reciprocal Tariffs : डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दिया डिस्काउंट, चीन-पाकिस्तान पर गिराया ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ बम