20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: मछली पकड़ने में मस्त था युवक, तभी पीछे से आया बब्बर शेर, वीडियो देख थम जाएगी सांसें

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है, जो डर और रोमांच का अनोखा संगम है. नदी किनारे एक युवक, मछली पकड़ने में पूरी तरह डूबा हुआ, बेखबर बैठा है. उसका ध्यान सिर्फ अपनी मछली और कांटे पर है, लेकिन पीछे से एक खतरनाक मेहमान दबे पांव उसकी ओर बढ़ रहा है - एक बब्बर शेर.

Viral Video: जैसे ही शेर पास आता है, वीडियो में सस्पेंस अपने चरम पर पहुंच जाता है. युवक को जरा भी भनक नहीं कि मौत उसके ठीक पीछे खड़ा है. फिर, अचानक वह पीछे मुड़ता है और… शेर की चमकती आंखों से उसका सामना होता है. उसका चेहरा डर से सफेद पड़ जाता है, मुंह से आवाज गायब, और शरीर कांपने लगता है. शेर भी उसे एकटक घूर रहा है, मानो दोनों के बीच एक खामोश जंग छिड़ गई हो.

Viral Video: शेर को देखकर भय से कांप उठा युवक

डर के मारे युवक धीरे-धीरे नदी की ओर कदम बढ़ाता है, शायद जान बचाने की आखिरी कोशिश में. लेकिन तभी वीडियो खत्म. क्या हुआ आगे? क्या युवक बच पाया, या शेर ने दबोच लिया? यह रहस्य दर्शकों को बेचैन छोड़ देता है. यह वीडियो न सिर्फ डरावना है, बल्कि उस पल की अनिश्चितता को इतने रोमांचक अंदाज में पेश करता है कि हर कोई इसे बार-बार देखने को मजबूर हो जाए.

View this post on Instagram

A post shared by Augustine (@augingenuity)

वीडियो पर लगातार कमेंट्स कर रहे लोग

शेर और युवक का वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग भयभीत हो रहे हैं. यूजर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो को augingenuity नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक हजारों लोगों देख लिया है.

वीडियो की सच्चाई आई सामने

सोशल मीडिया पर वायरल उस दिल दहला देने वाले वीडियो ने सबको सकते में डाल रखा था, जिसमें एक युवक मछली पकड़ते-पकड़ते बब्बर शेर के सामने आ जाता है. लोग डर से कांप उठे, सांसें थम गईं, और हर कोई ये सोचने को मजबूर था कि आखिर आगे क्या हुआ. लेकिन तभी, सोशल मीडिया के जासूसों ने खेल पलट दिया. एक यूजर ने कमेंट में वीडियो की पोल खोलते हुए खुलासा किया कि ये डरावना मंजर असली नहीं, बल्कि वीएफएक्स का कमाल है. उसने लिखा, “भाई, क्या लाजवाब काम किया है. वीएफएक्स की मेहनत और लगन साफ झलक रही है. शेर भी असली सा लगता है, और डर भी. शाबाश, कमाल कर दिया.” इस कमेंट ने वीडियो की हकीकत को तो उजागर कर दिया, लेकिन साथ ही क्रिएटर की तारीफ भी बटोर ली. तो भई, ये वीडियो भले ही नकली हो, मगर इसका रोमांच और उस शेर की डिजिटल दहाड़ असली जैसी थी, जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel