Viral Video: इंसान हो या जानवर उसके अंदर का बच्चा हमेशा रहता है. मौका मिलने पर वो भी बच्चे की तरह व्यवहार करने लगता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.यह वीडियो एक बाघ का है, जो पानी में अपने पसंदीदा लाल बॉल के साथ मस्ती करता नजर आ रहा है. इस दृश्य ने इंटरनेट पर यूजर्स को हैरान कर दिया है, और इसे देखकर हर कोई बाघ की प्यारी हरकतों की सराहना कर रहा है. वीडियो में जो बाघ दिखाई दे रहा है उसका नाम मरुए बताया जा रहा है, एक झील में तैरता हुआ दिखाई देता है. मरुए अपने लाल बॉल को पंजों में दबाए हुए पानी में तैरता दिखाई दे रहा है. वह कभी बॉल को गले लगाता है, तो कभी सिर पर रखकर आराम करता है. उसकी आंखों में शांति और खुशी झलक रही है. जैसे वह अपने बचपन के लम्हों को दोबारा जी रहा हो.
इंटरनेट पर धमाल मचा रहा वीडियो
बाघ का बॉल से खेलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. हजारों लोगों ने इसे देखा है और शेयर किया है वीडियो को सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. मरुए बाघ का बॉल के साथ खेलना दर्शा रहा है कि बाघों को खेलने की प्रवृत्ति होती है, खासकर जब उन्हें उचित जगह और माहौल मिले. सबसे बड़ी बात की मरुए बाघ के लिए यह बॉल सिर्फ एक खेल का साधन नहीं हैं, यह उसकी आजादी का प्रतीक हैं. क्योंकि सोशल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मरुए नाम का यह बाघ वाइल्ड लाइफ फाउंडेशन में काफी समय रहा है.
This is an uninterrupted minute of Maruay the rescued tiger with his beloved ball pic.twitter.com/zGv0xJx4Cv
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 17, 2025
पानी में खेलना बाघों को काफी पसंद है
बाघ काफी अच्छे तैराक होते हैं. पानी में खेलना उनका प्राकृतिक स्वभाव है. पानी में तैरने से इन्हें तनाव से भी मुक्ति मिलती है. वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट्स लिख रहे हैं, एक ने लिखा ‘क्या यह वाकई एक खतरनाक बाघ है, या एक प्यारा बिल्ली का बच्चा.’ एक यूजर ने लिखा ‘मुझे भी वह बॉल पसंद है. एक अन्य यूजर ने लिखा ‘मुझे लगता है इसे बॉल के साथ खेलना और तैरना काफी पसंद है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘चिल टाइम.’ कई और यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ यूजर्स ने वीडियो को देखकर अमेजिंग लिखा है. कुछ यूजर्स ने हार्ट के आकार वाली इमोजी डाला है. लोगों को टाइगर का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
Also Read:
Viral Video: फटी रह जाएंगी आंखें! हैरान कर देगा इस कुत्ते का कारनामा, वायरल हो रहा वीडियो
WWE अंदाज में भिड़ गए सांप-नेवले, जबरदस्त लड़ाई का वीडियो वायरल

