Viral Video: जंगली जानवरों में हर पल जीवन और मौत का खेल चलता रहता है. यहां ताकतवर जीतता है और हारने वाले के नसीब में मौत आती है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो हक्का-बक्का करने वाला है. वीडियो में एक जगुआर ने धूप में सुस्ता रहे एलिगेटर को पीछे से दबोच लिया. यह रोमांचक दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर यूजर्स हैरान है. वीडियो में दिख रहा है कि एक कैमन नदी किनारे धूप सेंक रहा है. इसी दौरान एक जगुआर चुपके से कैमन के पीछे पहुंचा. जगुआर की रणनीति थी चुपके से हमला और एक ही झपट्टे में शिकार को खत्म करना. वीडियो देखकर कई लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
जगुआर ने किया एलिगेटर का शिकार
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जगुआर ने कैमन की गर्दन को अपने शक्तिशाली जबड़ों से जकड़ लिया. कैमन ने तड़पकर बचने की कोशिश की, लेकिन जगुआर की पकड़ से वो छूट नहीं पाया. देखते ही देखते जगुआर उसे दबोचकर पानी से होते निकल गया. जगुआर की यह ताकत हैरान करने वाली है. कैमन की मोटी चमड़ी और भयानक जबड़े व दांत भी उसे बचा नहीं सके.
जगुआर प्रकृति का उम्दा शिकारी है. उसके जबड़े इतने शक्तिशाली होते हैं कि वे हड्डियों और खोपड़ी तक को चकनाचूर कर सकते हैं. जगुआर कैमन को बड़े शिकारी है. 23 सेकंड के वीडियो में जगुआर की फुर्ती और ताकत की झलक दिखाई दे रही है. वीडियो दंग करने वाला है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एकस पर @AmazingSights के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा बड़ा भयावह दृश्य. एक और यूजर ने लिखा बेचारा एलिगेटर. कैमन 2 से 3 मीटर लंबा और 100 किलो तक वजन होता है. पानी और जमीन दोनों में खतरनाक शिकारी माना जाता है. लेकिन इस बार वह खुद शिकार बन गया.

