Viral Video: शादी का सीजन जब भी आता है वायरल वीडियो की सोशल मीडिया पर भरमार हो जाती है. कभी लोगों का डांस तो कभी शादी जुड़ा कोई वायरल वीडियो लोगों को खूब पसंद आता है. एक ऐसा ही वीडियो इस दौरान खूब चर्चा में है जिसमें पान खिलाने का बहुत ही अनोखा तरीका अपनाया है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के कार्यक्रम में लोग खाना खा रहे हैं वही दूसरे तरफ पान का स्टॉल लगा हुआ है. जहां पान का स्टॉल अच्छी तरह से सजा कर रहा गया है. वहीं एक लड़का सजधज कर डांस करके लोगों को पान खिला रहा है. सबसे मजेदार बात है कि वो पान खिलते खिलते हुए डांस भी कर रहा है. बैकग्राउन्ड में अमिताभ बच्चन का फेमस गाना बज रहा है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो को @sharma_pankaj_302582 ने शेयर किया है, और अब तक 28 लाख लोग इसे देख चुके हैं और 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं, जिनमें एक यूजर ने लिखा है- ‘मर्द अपने परिवार की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है, ये सच है’, वहीं दूसरे यूजर ने कहा- ‘घर की ज़िम्मेदारी’ और तीसरे यूजर ने लिखा- ‘भाई तुम जल्दी ही फेमस होने वाले हो!’ वैसे आपको यह वीडियो कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.